उप नागरिक अस्पताल गेट के समीप सब्जि व फ्रूट की रेहडी व लाॅरी मरीजोें की जान पर पड रही भारी
सडक जाम की समस्या बढने से एंबुलेंस को नहीं मिलता रास्ता, हलक में अटक जाती हैं मरीज की सासें
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना स्थित उप नागरिक अस्पताल भवन के सामने आजकल हरि सब्जि तथा फ्रूट की रेहडी व लाॅरी का अतिक्रमण से बढता सडक जाम मरीजों की जान पर भारी पड सकता है। मरीजों की जान बचाने की दिशा में इस समस्या से निपटने के लिए उपमंडल व नगरपालिका प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए हैं। जिससे हालात ओर अधिक बिगडते जा रहे हैं। हाल ही में डीसी डा विवेक भारती की ओर से नपा कार्यालय कनीना में आयोजित अधिकारिक बैठक में भी स्वास्थ विभाग के अधिकारियों तथा प्रबुधजनों की ओर से मुद्दा उनके समक्ष रखा गया था। जिस पर संज्ञान लेने के लिए उन्होंने नपा प्रशासन की जिम्मेवारी लगाई थी।
बता दें कि 50 बैड के उप नागरिक अस्पताल भवन के ठीक सामने अस्पताल का पुराना भवन है जो कंउम हो चुका है। जिसका एक हिस्सा बीते समय भरभरा कर गिर चुका है। इस भवन से सटाकर सब्जि तथा फ्रूट की रेहडी तथा लाॅरी लगाई जा रही है। अस्पताल भवन गिरने से हादसा हो सकता है वहीं दूसरी ओर ग्राहक बीच सडक पर वाहन रोककर खरीददारी करते हैं जिससे सडक जाम हो जाती है। अस्पताल में आने वाले मरीज तथा एंबुलेंस जाम में फंस जाती है। मरीज की सासें हलक में अटक जाती हैं। आपातकाल के समय मरीज दम तोडने पर मजबूर हो जाते हैं। इस जाम को लेकर अस्पमाल के चिकित्सक चिंतित हैं।
बीती 11 अप्रैल को कनीना-दादरी मार्ग स्थित उन्हाणी के समीप स्कूल बस हादसे के समय भी कमोबेश ऐसे ही हालत बने हुए थे। जहां एंबुलेंस की फ्री एवं फेयर आवाजाही नहीं हो सकी। एंबुलेंस को खुला रास्ता मिलता ओर अस्पताल भवन में अतिआधुनिक उपकरण होते छात्रों की जान बचाई जा सकती थी। इस बारे में अधिवक्ता सतीश भाटोटिया, मनोज शर्मा, वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल जाने का रास्ता बिना किसी बाधा के नीट एंड क्लीन होना चाहिए। जिससे मरीजों की जान सुरक्षित रह सके।
इस बारे में अस्पताल प्रभारी डा सुदंरलाल व डा अंकित शर्मा ने बताया कि अस्पताल भवन के गेट के समीप सब्जि तथा फ्रूट की करीब दर्जनभर रेहडियां लगती हैं। जो मरीज ही नहीं बल्कि आमजन के लिए समस्या उत्पन्न कर रही हैं। जिला उपायुक्त डा विवेक भारती द्वारा जल्द ही इस समस्या से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
नगरपालिका सचिव समयपाल सिंह ने बताया कि अस्पताल के सामने सडक पर अवैध रूप से सब्जि बेचने वाले रेहडी व लारी संचालकों को वहां हटाया जायेगा। आदेशों की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के चालान किए जाएगें।