आईटीआई नूह में वीर बाल दिवस श्रद्धा एवं गरिमा के साथ मनाया गया
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), नूंह में आज वीर बाल दिवस का आयोजन श्रद्धा, सम्मान एवं उत्साह के साथ किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तथा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने की। अपने संबोधन में उन्होंने सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर साहिबज़ादों—बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी—के अद्वितीय बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनका साहस, त्याग और धर्म के प्रति अडिग निष्ठा आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विद्यार्थियों से इन मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर संस्थान में जागरूकता सत्र, विचार-विमर्श, देशभक्ति संदेश एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रशिक्षुओं को राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाने, सामाजिक दायित्वों को समझने तथा नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के समस्त स्टाफ सदस्यों एवं प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने वीर बाल दिवस के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश दिया।
