अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वसंतोत्सव का आयोजन

वसंत पंचमी का पर्व खासतौर पर ज्ञान, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना के लिए समर्पित है: ममता सिंह
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वसंतोत्सव का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूरी कमेटी उपस्थित थी और उनके द्वारा सरस्वती प्रतिमा के अनावरण तथा उनके पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्या श्रीमती ममता सिंह ने सभी को बंसत पंचमी के पावन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि रगों और त्योहारों के देश भारत में बसंत पंचमी एक बड़ा पर्व है। वसंत पंचमी का पर्व खासतौर पर ज्ञान, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना के लिए समर्पित है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में समृद्धि और खुशियां बढ़ती हैं। वसंतोत्सव मेले में मनोरंजन का हर साधन मौजूद था। मेले में तरह-तरह के खाने पीने के स्टाल लगाए गए थे। इसके साथ ही ऑन द स्पॉट ड्राइंग कंपटीशन और पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता भी रखी गई थी। इसमें कला के विभिन्न प्रकार शिबोरी, ब्लॉक प्रिंटिंग, स्पिन आर्ट , मेहंदी के स्टॉल के साथ ही अनेक प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें आधुनिक खेलों के साथ-साथ पारंपरिक खेलों के भी स्टाल लगाए गए थे। बच्चों के अंदर की छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए लाइव सिंगिंग और डांस के कार्यक्रम भी दिखाए गए। मेले में मनोरंजन के साथ-साथ पढ़ाई को भी प्राथमिकता दी गई और इसके लिए अपने स्कूल से बाहर के प्रतिभा शाली विद्यार्थियों के लिए 100प्रतिशत स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए परीक्षा कराई गई। मेले में लकी ड्रा के द्वारा टीवी, एयर प्यूरीफायर, माइक्रोवेव, जूसर जैसे अनेक पुरस्कार भी दिए गए। इस कार्यक्रम में श्रीमती विभूति जेसल, श्रीमती प्रीति तनेजा, श्रीमती प्रतिमा ओबेरॉय और नरपल यादव के साथ समूचा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।