शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने प्रैस परिषद के सदस्यों को किया सम्मानित
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | अखंड भारत संस्कार सभा, भगवान परशुराम सेवा समिति होडल, भारत स्काउंट एंड गाईड तथा दादा परशुराम सेवा समिति खाम्बी के संयुक्त तत्तवावधान में रविवार को आदर्श कालोनी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थाओं के सदस्यों ने नवगठित होडल प्रैस परिषद के पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षाविद बाबूराम गर्ग ने की। इस अवसर पर दादा परशुराम सेवा समिति खाम्बी के प्रधान युघिष्टर शर्मा, उपाध्यक्ष मा.भूपेश, कोषाध्यक्ष प्रवीन शर्मा,रोहताश शर्मा, पंडित देवकीनंदन, बिजेंद्र वशिष्ठ, सेवानिवृत शिक्षक मनीराम शर्मा, समाजसेवी यशवीर शर्मा, बृजेश शर्मा, योगेश सौरोत, मा.गंगाराम शास्त्री, मा.देवी प्रसाद,सतीश कुमार, तेजराम शर्मा सहित अन्य दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने होडल प्रैस परिषद के प्रधान मधुसूदन भारद्वाज संरक्षक संरक्षक गर्ग ऋषि वरिष्ठ उपप्रधान गौरव उपप्रधान हरिओम भारद्वाज रत्न सिंह महा सचिव रोशन लाल सचिव डोरीलाल गोला खजांची दीपक भारद्वाज मीडिया प्रभारी प्रवीन सैनी महावीर सभी सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया। आयोजित कार्यक्रम में शिक्षाविद बाबूराम गर्ग ने कहा कि पै्रस लोकतंत्र का चौथ स्तंभ कहलाता है। पत्रकार साथी जहां क्षेत्र में किसी भी समस्या को अपने अपने समाचार पत्रों और विभिन्न इलैक्ट्रानिक चैनलों के माध्यम से उन्हें प्रमुखता से निपटाने का कार्य करते हैं तो वहीं धार्मिक,शैक्षणिक और राजनैतिक गतिविधियों से भी आमजन को अवगत कराने का कार्य करते हैं। पत्रकार प्रशासनिक अधिकारियों की आंखों का काम करते हैं। हम सभी को प्रैस के साथियों का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी यशवीर शर्मा ने भी प्रैस परिषद का स्वागत किया और कहा कि शहर के पत्रकारों ने संगठित होकर जो इस परिषद का जो गठन किया है, वह सराहनीय है। यह उन्होंने कहा कि कोई भी पत्रकार लोगों को सरकार के कार्यों के पक्ष या विपक्ष में अपनी राय देकर लोकतंत्र को बढ़ावा देता है। संगठित होने से कोई भी कार्य आसान हो जाता है। इस अवसर पर मौजूद सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने होडल प्रैस परिषद के सदस्यों को बधाई दी।