वीसी में लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

0

City24news@ज्योति खंडेलवाल

पलवल। लोकसभा चुनाव-2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से कराने और आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नेहा सिंह ने अधिकारियों से साथ अंतरर्राज्यीय समवन्य को लेकर जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारी एंव जिलाधीश विशाख जी. के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की।

वीसी में दोनों जिलों के अधिकारियों ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए एक-दूसरे का सहयोग करने तथा निरंतर समवन्वय स्थापित करने, किसी भी गैर कानूनी गतिविधि की सूचना सांझा करने सहित संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा सिंह ने कहा कि दोनों प्रदेशों में लोगों का बड़ी संख्या में आवागमन रहता है, इसलिए सीमा के साथ लगते क्षेत्रों में पुलिस पैट्रोलिंग व नाका चेकिंग निरंतर की जाए। चुनाव के दौरान अवैध शराब व नकदी जैसी गतिविधियों की संभावना रहती है। इन गतिविधियों पर निरंतर नजर रखकर उन्हें रोका जाए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला, एसडीएम नरेंद्र कुमार, एसडीएम होडल रणबीर सिंह, सीटीएम अप्रतिम, डीईटीसी शोभिनी माला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *