वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन ने किया संस्कार परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन की फरीदाबाद पश्चिम का संस्कार परिवार मिलन कार्यक्रम कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 21c में हुआ सुरुवात में केंद्र कि आचार्य द्वारा संस्कार पक्ष कार्यक्रम किया जिसमें संस्था द्वारा चलाए जा रहे केन्द्रों के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजीव लाल ने की मंच संचालन सतीश जी ने किया तथा राजीव लाल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया राष्ट्रीय मंत्री एवम दक्षिन संभाग प्रमुख श्री राम अग्रवाल ने अतिथियों का परिचय करवाया एवम संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम कि जानकारी दी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार आईआरएस अतिरिक्त उपायुक्त कस्टम उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री मान बीरेंद्र जी आप राष्ट्रीय प्रभारी है तथा वीएचपी के राष्ट्रीय मंत्री भी है आपने संस्था के कार्य को विस्तार से प्रस्तुत किया तथा समाज को जागरूक कर अधिक अधिक लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है मुख्यअतिथि के द्वारा इस कार्य कि आवश्यकता पर बल दिया गया उनोहोने संस्कारित समाज के बिना विकसित भारत कि कल्पना भी नहीं कर सकते आज हमे एक होकर इस लड़ाई को जीतना है कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप श्री पी के सिनहा डॉ प्रताप चौहान श्री राधे श्याम भाटिया महिला अध्यक्ष डॉक्टर विजय लक्ष्मी राष्ट्रीय कोशाध्यछ जय किशन गर्ग बिभाग अध्यक्ष राम चंद्र चौधरी कार्याध्यक्ष सुखवीर गोयत उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी दुबे सत्यपाल शर्मा रतन कुमार आरएसएस के वयवस्था प्रमुख जितेंद्र जी राष्ट्रीय सेविका समिति कि सह बिभाग कार्यवाहिका इत्यादि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे अंत में जिला महासचिव सतीश गौतम ने आये हुए सभी लोगों का धन्यबाद किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *