विकास की नई इबारत लिखेगी वंदे सरदार एकता पदयात्रा : मेवात आरटीआई मंच

0

-यूनिवर्सिटी, रेल, नगीना उपमंडल, मरोड़ा कट और मेवात कैनाल पर दिखी नई उम्मीद
-शहीदों को नमन—सुबोध कुमार जैन बोले, मेवात के मुद्दों को मिल रही तरजीह
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | वंदे सरदार एकता पदयात्रा मेवात क्षेत्र में देशभक्ति, भाईचारे और विकास का नया अध्याय लिख रही है। यात्रा के दौरान जगह-जगह शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया जा रहा है। शहीद हसन खान मेवाती, शहीद करीम खान, शहीद नवाब शमशूद्दीन सहित स्वतंत्रता सेनानी चौधरी मौजी खान, महाबी रायबी बेगम जैसे हजारों वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। यह सम्मान यात्रा को और अधिक प्रेरक बनाता है तथा मेवात की ऐतिहासिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बन रहा है।

मेवात के प्रमुख मुद्दों में यूनिवर्सिटी की स्थापना, रेल कनेक्टिविटी, नगीना उपमंडल का गठन, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे में मरोड़ा कट और मेवात कैनाल पर अब लोगों में नई उम्मीद जगी है। पदयात्रा इन विकासात्मक विषयों को प्राथमिकता में रखकर जनआवाज को मजबूत कर रही है।

मेवात आरटीआई मंच के अध्यक्ष एडवोकेट सुबोध कुमार जैन ने कहा कि वंदे सरदार एकता पदयात्रा मेवात के भविष्य की दिशा तय करने वाली ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने बताया कि पहली बार मेवात के मुद्दे बड़े स्तर पर उठ रहे हैं और जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा संवाद, पारदर्शिता और जवाबदेही की मजबूत नींव तैयार कर रही है।

मंच के संरक्षक राजूद्दीन ने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी और रोजगार जैसे स्थानीय मुद्दों पर गांव-गांव संवाद हो रहा है। जनभागीदारी बढ़ रही है और वर्षों की उपेक्षित समस्याओं का दस्तावेज तैयार किया जा रहा है।

दोनों नेताओं ने कहा कि यह पदयात्रा मेवात की नई विकास कहानी लिखेगी एक ऐसी कहानी जिसमें सद्भाव, एकता और प्रगतिशील सोच केंद्र में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *