“मेवात में शुरू होगी ‘वंदे सरदार एकता पदयात्रा’, युवा शक्ति से गूंजेगा राष्ट्रभक्ति का संदेश”

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | वंदे सरदार एकता पदयात्रा की अंतिम तैयारियों को लेकर रविवार को नूह के सरदार गुरुमुख मेमोरियल स्कूल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को वंदे सरदार एकता पदयात्रा के प्रवक्ता असलम गोरवाल और प्रवक्ता नदीम खान ने संबोधित किया।

असलम गोरवाल ने बताया कि लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती एवं राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह ऐतिहासिक “वंदे सरदार एकता पदयात्रा” सशक्त युवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित की जा रही है। 

यह यात्रा मेवात से राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और अखंडता का संदेश देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है।

यात्रा के प्रवक्ता नदीम खान ने कहा कि इस पदयात्रा के माध्यम से संकल्प लिया जाएगा कि जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र से ऊपर उठकर देशहित को सर्वोपरि रखा जाए और समाज में एकता व भाईचारे को मजबूत किया जाए। 

उनका कहना था कि ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर यह यात्रा मेवात में राष्ट्रभक्ति की भावना को और मजबूत करेगी। 

यात्रा 27 नवंबर से शाहपुर नंगली से शुरू होंगी और यात्रा का समापन 27 दिसंबर कों पिनगवा में होगा।

जिले के करीब 100 गांव से होकर यह यात्रा गुजरेगी। यात्रा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह कों शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया गया है।

इस पदयात्रा में क्षेत्र के युवाओं, सामाजिक संगठनों, ग्राम प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों की व्यापक भागीदारी होने की उम्मीद है।

यात्रा का मुख्य उद्देश्य मेवात के गांव–गांव में एकता, सद्भाव और राष्ट्रनिर्माण का संदेश पहुँचाना है।

इस अवसर पर अंजुम इस्लाम (महिला प्रमुख), प्रवक्ता इमरान घासेड़ा, साजिद भादस, फजरुद्दीन भादस, सोयब भादस, अजय कंसल इस्लाम खान टाई,राजुद्दीन जंग,सबिला जंग,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *