वंदे सरदार एकता पदयात्रा : मेवात की धरती पर राष्ट्रीय एकता और वीरों के सम्मान का संदेश

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवात में वंदे सरदार एकता पदयात्रा की शुरुआत सरदार जीएस मलिक के विद्यालय परिसर से बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में की गई। सुबह से ही लोगों का जुटना शुरू हो गया था। हाथों में तिरंगा, देशभक्ति के नारे और एकता का पैगाम—पूरी यात्रा में यही दृश्य देखने को मिला।

पदयात्रा की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुई, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग यात्रा का हिस्सा बने। यह यात्रा सरदार जीएस मलिक के स्कूल से निकलकर नूंह शहर के प्रमुख बाजारों से गुजरती हुई शहीदों के गांव शाहपुर नांगली पहुंची। यहां ग्रामीणों ने फूल-मालाओं के साथ यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। पदयात्रा में शामिल लोगों ने शहीदी स्मारक पर पहुंचकर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को नमन किया।

इसके बाद यात्रा आगे बढ़ते हुए घासेड़ा गांव पहुंची, जहां एक बार फिर भारी संख्या में लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। पदयात्री उत्साह के साथ तिरंगा लहराते आगे बढ़ते रहे। यात्रा का अंतिम पड़ाव कुरथला गांव रहा, जहां हरियाणा के सभी 22 जिलों से आने वाले लोगों के लिए बड़े पैमाने पर स्वागत, सम्मान व ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई थी।

मुख्यमंत्री नायब सैनी के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने बताया कि वंदे सरदार एकता पदयात्रा का उद्देश्य केवल एक सामाजिक अभियान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भाईचारे को बढ़ाने, विभिन्न संस्कृतियों को जोड़ने, मेवात की सकारात्मक छवि को आगे बढ़ाने और मेवाती वीरों के योगदान को सम्मान देने का एक बड़ा प्रयास है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर देशभर में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में यह पदयात्रा विशेष महत्व रखती है।

मुकेश वशिष्ठ ने विशेष रूप से बताया कि मेवात के महान वीरों को पदयात्रा में सम्मान दिया जा रहा है। खासकर शहीद राजा हसन खां मेवाती के 500वें जन्म दिवस (17 मार्च 2027) को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पदयात्रा के दौरान उनके साहस, संघर्ष और देश सेवा की गाथाओं को बड़े पैमाने पर जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, ताकि नई पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके।

पदयात्रा को लेकर मेवात में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हजारों की संख्या में लोग यात्रा में शामिल हो रहे हैं। सिर्फ हरियाणा ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों से भी लोग इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं।

वंदे सरदार एकता पदयात्रा मेवात में एक नए सामाजिक संदेश, सांस्कृतिक मेल-जोल और राष्ट्रीय एकता की मजबूत मिसाल के रूप में उभरकर सामने आ रही है। यह यात्रा न केवल वीरों को श्रद्धांजलि है, बल्कि मेवात की गौरवशाली विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक सशक्त प्रयास भी है।

इस अवसर पर नरेन्द्र पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, सरदार गुरू चरण सिंह मलिक, रमेश मानुवास, हेमराज शर्मा  , नरेन्द्र शर्मा, हकीम आस मोहम्मद (सदस्य, हरियाणा गौ सेवा आयोग), असलम गोरवल, इंजीनियर सहूद अरदुका,अंजुम इस्लाम (महिला यात्रा प्रमुख),रफीक मास्टर, इमरान सरपंच घासेड़ा,आस मोहम्मद, डॉ. इस्लाम टाई,जाकिर कोटला, इमरान सरपंच फिरोज़पुर नमक,अब्दुल्लाह सरपंच नंगली, मुस्तकीम,सुरेन्द्र आर्य पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा,सबिला जंग, जफरुद्दीन (अध्यक्ष),फजरुद्दीन भादस

सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *