धनौंदा बस स्टैंड पर टैंट हाउस की दुकान से कीमती सामान चोरी

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-दादरी मार्ग स्थित गांव धनौंदा के बस स्टैंड पर एक टैंट हाउस की दुकान की से बीती रात्री अज्ञात चोर कीमती सामान चोरी कर ले गए। इस बारे में पृथ्वी सिंह राजपूत ने बताया कि उन्होंने बस स्टैंड पर धनखड टैंट हाउस के नाम से दुकान कर रखी है। जिसमें से 13 अप्रैल की मध्य रात्री के समय अज्ञात चोर पानी की मोटर, बिजली की केबल, सिल्वर के टब आदि चोरी कर ले गए। पृथ्वी सिंह की शिकायत पर कनीना सिटी थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के विरूध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।