वैश्य अग्रवाल संगठनों ने मिलकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का किया नागरिक अभिनंदन

0

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ । वैश्य अग्रवाल समाज बल्लभगढ़ तथा व्यापार मंडल बल्लभगढ़ के तत्वावधान में शहर की समस्त सामाजिक धार्मिक तथा वैश्य अग्रवाल संगठनों ने मिलकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम किया। वैश्य समाज की एकजुट को देख विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि वैश्य समाज के लोग अभी राजनीति में बहुत पीछे हैं और उन्हें आगे आकर अपनी ताकत दिखानी चाहिए। विपुल गोयल ने कहा देश में सर्वाधिक टैक्स भरने वाले भी वैसे समाज के ही लोग हैं और इसे ही देश की प्रगति हो रही है। 

बल्लभगढ़ के विधायक पंडित मूल चन्द शर्मा जी ने कहा कि बल्लभगढ़ का विकास निरंतर और तेज गति से चलता रहेगा l 

चावला कॉलोनी की अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित इस नागरिक अभिनंदन समारोह में विपुल गोयल के साथ बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद के पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता तथा फरीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र बंसल, वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद गुप्ता के अलावा मोरिंगो हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ सचिन मित्तल व डॉक्टर गजेंद्र गोयल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। श्री वैश्य अग्रवाल समाज के प्रधान भगवान दास गोयल, कन्हैया लाल गोयल, कैलाश चंद्र गर्ग, अशोक मंगला, व्यापारी विनोद मित्तल, व्यापारी रमेश अग्रवाल, बिशन चंद बंसल, हेमराज बंसल, नरेश मंगला, राजेंद्र जैन, जयकिशन गर्ग, राजेश गुप्ता, गिर्राज प्रसाद अग्रवाल, सुरेश मित्तल, कन्हैया गर्ग, रमेश अग्रवाल, केदारनाथ अग्रवाल, चंद्रशेखर गर्ग, रामकिशन बिंदल, अशोक गुप्ता, योगेश गुप्ता, संजय गुप्ता, सुमित मंगला, संदीप मित्तल, जितेंद्र सिंगल, रमेश गर्ग, डॉक्टर विजेंद्र पाल सिंगल, एवं वैश्य समाज की महिलाओं ने फूलों के बुके देकर विपुल गोयल का स्वागत किया। श्री वैश्य अग्रवाल समाज के महासचिव लोकेश अग्रवाल ने संस्था की उपलब्धियां सभी को बताई जिसे लोगों ने खूब सराहा इस मौके पर भगवान दास गोयल ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल तथा विधायक मूलचंद शर्मा के समक्ष मांग रखी की अग्रवाल धर्मशाला के सामने वाले ग्राउंड पर धर्मशाला के लिए पार्किंग बनाने की मांग की l

कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने सभी को आश्वासन दिया कि वह मुख्यमंत्री जी से बात करके जल्दी ही पार्किंग के लिए जगह मुहैया कराएंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *