दीपावली पर चाईनीज बिजली उपकरणों का प्रयोग हो सकता है घातक: रामरतन जेई
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | दीपावली के पर्व पर चाइनीज बिजली उपकरणों का इस्तेमाल आमजन के लिए घातक सिद्व हो सकता है। इन उपकरणों की रोशनी आखों पर विपरीत प्रभाव डालती है वहीं बिजली सप्लाई भी बाधित हो सकती है। लगातर इन लाईट की ओर देखने से आखों की रोशनी जा सकती है। आमजन चाईनीज बिजली उकरणों का प्रयोग ना करें। इस बारे में लोगों को जागरूक करते हुए कनीना पावर हाऊस में कार्यरत जेई रामरतन शर्मा गोमली ने कहा कि चाईनीज बिजली उपकरणों के प्रयोग से शारिरिक नुकसान होने के साथ-साथ पावर हाऊस का तंत्र औवरलोड होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। जिससे सुचारू रूप से बिजली देने में बाधा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व हर्षोलास का पर्व है लोग घरों में मिट्टी के दिये जलाकर उत्सव का आन्नद लें। उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया की अपनी दुकानें बिजली की लाईनों से दूर लगाए जिससे कोई दुर्घटना ना हो। पर्व के मौके पर पटाखें आदि से बचें जिससे अस्थमा आदि के मरीजों को परेशानी होती है वहीं राकेट आदि