दीपावली पर चाईनीज लडी व बिजली उपकरणों का प्रयोग हो सकता है घातक-रामरतन जेई

-चाइनीज बिजली उपकरण आंखों की रोशनी तथा पावर हाउस के तंत्र को करते हैं प्रभावित
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | दीपावली के पर्व के नजदीक आते ही बाजारों में चाइनीज लडी एवं अन्य बिजली उपकरणों की बिसात बिछने लगी है। जबकि इनका इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इन उपकरणों की रोशनी आंखों पर विपरीत प्रभाव डालती है वहीं बिजली सप्लाई भी बाधित हो सकती है। लगातार इन लाइट की ओर देखने से आंखों की रोशनी तक जा सकती है। आमजन चाईनीज बिजली उपकरणों का प्रयोग ना करें। इस बारे में लोगों को जागरूक करते हुए कनीना पावर हाऊस में कार्यरत जेई रामरतन शर्मा ने कहा कि चाईनीज बिजली उपकरणों के प्रयोग से शारीरिक नुकसान होने के साथ-साथ पावर हाउस का तंत्र ओवरलोड होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। जिससे सुचारू रूप से बिजली देने में बाधा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व हर्षोल्लास का पर्व है। सामान्य जन घरों में मिट्टी के दिये जलाकर त्यौहार के उत्सव का आनंद लें। उन्होंने दुकानदारों व ग्राहकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपनी दुकान तथा घरेलू सामान बिजली की लाइनों से दूर रखें जिससे कोई दुर्घटना ना हो। दीपावली पर्व के मौके पर पटाखे आदि से चलाने से बचें जिससे अस्थमा आदि के मरीजों को परेशानी होती है वहीं रॉकेट आदि चलाने से आगजनी की घटनाएं घटित होने की अधिक संभावना रहती है। आतिषबाजी के चलते जीव-जंतु व पक्षियों को भी कष्ट सहना पड़ता है।