स्कूल अपग्रेड होने से मेवात की बेटियों का भविष्य होगा सुरक्षित: सबीला 

0

-मुख्य अतिथि ने कहा, मेवात की शिक्षा में नया इतिहास लिखेंगे चंदेनी, आकेड़ा और कंसाली स्कूल
-स्कूलों को 12वीं तक अपग्रेड कराने पर राजूद्दीन व सबीला जंग हुए सम्मानित
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | समाज कल्याण कमांडो टीम मेवात द्वारा चंदेनी, आकेड़ा और कंसाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड किए जाने पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी राजूद्दीन और उनकी पत्नी सबीला जंग का शाल, प्रशस्ति पत्र और फूल मालाओं से गर्मजोशी से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों गांवों से सैकड़ों लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम संयोजक कमांडो हिदायत खान ने कहा कि यह मेवात के लिए ऐतिहासिक अवसर है। चंदेनी स्कूल को 12वीं तक अपग्रेड कराने के लिए स्थानीय स्तर से लेकर दिल्ली तक वर्षों तक संघर्ष चलता रहा। इस अभियान में राजूद्दीन और सबीला जंग ने प्रधानमंत्री कार्यालय, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार और हरियाणा सरकार तक लगातार पैरवी की। 6 फरवरी 2022 को चंदेनी स्कूल में पहली बड़ी बैठक आयोजित की गई थी, जिसके बाद लगातार प्रयासों की श्रृंखला चलती रही।

मुख्य अतिथि राजूद्दीन और सबीला जंग ने बताया कि 24 अक्तूबर 2025 को हरियाणा सरकार के स्पेशल सचिव जितेंद्र कुमार ने शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के आदेश पर तीनों स्कूलों को वरिष्ठ माध्यमिक का दर्जा प्रदान किया। यह अपग्रेडेशन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत हुआ है, जो मेवात की बेटियों के लिए बड़ी राहत है।

सबीला जंग ने कहा कि लड़कियों के ड्रॉप आउट को रोकने के लिए इन स्कूलों को अपग्रेड कराना बेहद जरूरी था। इसके लिए धरने, ज्ञापन, कैंडल मार्च और हस्ताक्षर अभियान जैसे अनेक प्रयास किए गए। मेवात आरटीआई मंच और मौजी फाउंडेशन के साथ मिलकर अब तक 40 स्कूल अपग्रेड कराए जा चुके हैं, और आगे एक दर्जन और स्कूलों के अपग्रेड होने की उम्मीद है।

कार्यक्रम में हाजी अली मोहम्मद, फखरुद्दीन घासेड़ा, डॉक्टर शब्बीर खान, हाजी इकबाल खां, जमाल खान इंजीनियर, जान मोहम्मद चंदेनी, अकरम एडवोकेट, मास्टर युसूफ खान, अली मोहम्मद बीएसएफ और डॉक्टर नसीम अहमद सहित अनेक लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने कहा कि यह निर्णय मेवात की बेटियों की उच्च शिक्षा को नई दिशा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed