सुधार के बाद अपडेट को बोल्ड किया गया है

0

-फरीदाबाद स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में 19वें स्थान पर पहुंचा,
-निगम प्रशासन और राम नागरिकों की सहभागिता से हुआ संभव – प्रवीण जोशी महापौर
-भविष्य में अच्छी रेंक लाने के लिए निगम करेगा बेहतर प्रयास: धीरेंद्र खड़गटा
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2025 में फरीदाबाद ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। इस वर्ष शहर ने देशभर में 19वां स्थान हासिल किया है।
बता दें कि 2023 में 47 वीं, 2024 में 21और 2025 में- 19 रैंक मिली है।
महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी ने इस उपलब्धि पर शहरवासियों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता नागरिकों की सक्रिय सहभागिता, अधिक से अधिक वृक्षारोपण तथा प्रशासन और समाज के सहयोग से चलाए गए स्वच्छता जागरूकता और पौधारोपण अभियानों का परिणाम है।
महापौर ने कहा कि शहरवासी यदि इसी तरह आगे भी सहयोग करते रहें तो निश्चित ही फरीदाबाद आने वाले समय में देश का सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर बनकर उभरेगा।
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने उपरोक्त सर्वेक्षण रिपोर्ट आने के बाद निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि शहर को हरा भरा और सुंदर बनाने के लिए निगम प्रशासन द्वारा कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार एंटी-स्मॉग गन अभियान, पौधारोपण एवं सफाई पर विशेष जनजागरूकता अभियान चलाए गए।
इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि आज फरीदाबाद सर्वेक्षण में उल्लेखनीय सुधार करने में सफल हुआ है। और उन्हें उम्मीद है भविष्य में भी और बेहतर सुधार कर फरीदाबाद सर्वेक्षण में एक अच्छे पायदान पर खड़ा होगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने-अपने स्तर पर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे। ताकि फरीदाबाद को प्रदूषण मुक्त और कचरा मुक्त कर हरा-भरा बनाकर यहां के निवासियों को स्वच्छ वातावरण दिया जा सके।निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी दी कि सर्वेक्षण के समय शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव, पेड़ पौधों पर पानी का छिड़काव, क्लीनिंग अवेयरनेस , सीएंडडी वेस्ट को सड़कों से हटाना शहर में जगह-जगह पौधों के गमले रखवाना जैसे कार्यों को किया गया था, जिसमें निगम क्षेत्र के लोगों का काफी योगदान था, उन्होंने खुशी जाहिर की है और विश्वास दिलाया है कि भविष्य में भी नगर निगम शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण देने के लिए प्रयासरत रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *