लंबी उम्र के लिए जीवन में अपने खेल: मामन खान 

0

-कबड्डी लीग के फाइनल में दिलाई नशा के खिलाफ शपथ 
-रविवार देररात मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाउंडेशन के कार्यक्रम में पहुंचे विधायक
-जिला प्रशासन एवं खेल विभाग नूंह के सहयोग से संपन्न हुआ कार्यक्रम
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | फिरोजपुर झिरका के विधायक चौधरी मामन खान इंजीनियर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जीवन में खेल अपनाएं तो लंबी उम्र तक जिया जा सकता है। खेल न केवल हमारे तन-मन को मजबूत करते हैं बल्कि हमें जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं। रविवार देररात मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाउंडेशन व जिला प्रशासन एवं खेल विभाग नूंह द्वारा आयोजित नशा मुक्त मेवात कबड्डी लीग के फाइनल में उन्होंने कहा कि आज के दौर में नशा हमारी पीढियों को बर्बाद कर कर रहा है। कबड्डी लीग का मकसद भटकने युवाओं को सही रास्ता दिखाना है और समाज में नशे के प्रचार प्रसार रोकना है। उन्होंने खिलाड़ियों और दर्शकों को शुभकामनाएं दी और नशा मुक्ति मेवात की शपथ दिलाई। विधायक ने कहा की पांच दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय दिया है। खासकर आसपास के दर्जनों गांवों से आए पंद्रह-बीस हजार लोगों ने लगातार मैच का आनंद लिया है। यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि कबड्डी जैसे खेल को दोबारा से मेवात के ग्रामीण आंचल में प्रारंभ करने की शुरुआत हुई है, अन्यथा कबड्डी दो दशक से नूंह जिले में समाप्त होता जा रहा था। उन्होंने कहा कि मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कबड्डी लीग बधाई की पात्र है। इसके लिए मैं आयोजनों का धन्यवाद प्रकट करता हूं जिन्होंने दिन-रात एक करके कबड्डी को प्रमोट करने का कार्य किया है। कबड्डी लीग के दौरान उन्होंने पुरस्कार वितरण किया और नशा से मिलकर लड़ने की शपथ दिलाई। अंत में उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार नशे के खिलाफ लड़ रही है इस लड़ाई में समाज का साथ बहुत जरूरी है। हमें यह लड़ाई मिलकर लड़नी है ताकि हम अपना युवा पीढ़ी को नशे से बचा सके। कबड्डी लीग के आयोजक राजूद्दीन ने कहा कि 5 दिनों तक दर्शकों और खिलाड़ियों के संयम से रोमांचक मुकाबले हुए हैं। फाइनल मैच में टांई-धौज संयुक्त रूप से विजेता बनी है जबकि संयुक्त रूप से उपविजेता का ताज नखरौला और ढूढोली को मिला है। कबड्डी लीग की तरफ से नगीना के अलावा मेवात जिले के साथ ब्लॉक में कबड्डी टूर्नामेंट कराए जाने की प्लानिंग बनाई जा रही है, जल्दी ही आयोजन होंगे। विजेता टीम को 31000 व उपविजता टीम को 21000 का इनाम दिया गया है। इस मौके पर राज्य पुरस्कार विजेता सबीला जंग, अर्जुन कमेटी के उपाध्यक्ष मुबारिक खान सांठावाड़ी, पूर्व जिला पार्षद नसीम कलला, मुख्याध्यापक उमर मोहम्मद, पीटीआई पूरणमल रावत, मंच संचालक शिक्षक मोहम्मद अरशद, जलालपुर फिरोजपुर सरपंच अजीज हुसैन, सरपंच नसीम सांठावाड़ी, नाई नंगला सरपंच तफज्जुल हुसैन, पूर्व सरपंच लाडम, जिला पार्षद मजीद, पूर्व सरपंच जमशेद, सम्मा, मुबारिक अटेरना समेत 15-20 गांवों से आए खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *