कस्बा नगीना में प्राचीन शिव मंदिर अस्थल से अज्ञात चोरो ने की चोरी

0

 अज्ञात चोरों ने मंदिर के दरवाजों के ताले तोड़कर,की चोरी , जनता में आक्रोश व्याप्त       

City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | कस्बा नगीना में बढ़ती चोरी की घटनाओं से जहां चोरों के हौसले बुलंद है वही आम जनता में भय का वातावरण व्याप्त है।चोरों के हौसलों का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है की दुकान ,मकान मोक्षधाम ,मंदिरों, मस्जिदों में भी चोरी कर चुके है।

प्राचीन शिव मंदिर अस्थल कमेटी के अध्यक्ष किशन चंद गुप्ता ने बताया कि नगीना करहेही मार्ग पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर अस्थल पर अज्ञात चोरों ने मंदिर के दरवाजों के ताले तोड़कर मंदिर जी से दीपक व 10- 12 किलो का पीतल का घंटा चोरी करके ले गए। किशन चंद ने बताया की सुबह मंदिर में घीसाराम सैनी व प्रेमराज सैनी पूजा करने के लिए गए तो उन्हें मंदिर का ये आलम देखकर हक्के बक्के रह गए उन्होंने नवीन को फोन किया नवीन भी तुरंत मंदिर पहुंच गया। वहां पहुंचकर 112 नंबर पर कॉल करके इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया की इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाना को दे दी है। उन्होंने बताया की चोरों व असामाजिक तत्वों के लगातार हौसलें बढ़ते जा रहे हैं । असामाजिक तत्वो ने 3 – 4 माह पूर्व भी अस्थल मंदिर से पानी की मोटर चोरी करके ले गए थे। 

हिंदुओं के सामाजिक धार्मिक संगठनों में आक्रोश : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता नितिन दुबे, सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन, मोक्ष धाम के अध्यक्ष रामकिशन ठेकेदार, प्राचीन शिव मंदिर अस्थल कमेटी के अध्यक्ष किशन चंद गुप्ता, सैनी समाज बाईसी नगीना के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सैनी,पंडित बाबू राम शर्मा ,पंडित नवीन शर्मा जैन समाज नगीना के उपाध्यक्ष अनिल जैन, पंजाबी समाज नगीना के अध्यक्ष गुलशन मल्होत्रा,श्री श्याम सखा मंडल नगीना के अध्यक्ष मुरारी लाल सैनी, ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि हिंदू समाज के धार्मिक व सामाजिक भावनाओं पर इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है जो हिंदुओं के भावनाओं पर कुठाराघात का कार्य कर रही है ।ऐसी घटनाएं निंदनीय है और ऐसी घटनाओं की दोबारा पुनावृत्ति ना हो इसके लिए सरकार व प्रशासन को कठोर कदम उठाने चाहिए ताकि हिंदू समाज की भावनाएं आहत ना हो ।प्रशासन को जल्द से जल्द ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर उन्हें सख्त से सख्त कानूनी सजा दिलवाएं जिससे कि समाज में उत्पन्न भय का वातावरण समाप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *