अज्ञात चोरों ने 7 ट्यूबवेलों से किसानों के 72 फवारे उड़ाए
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं | चोरी की बढ़ती घटनाओं के कारण आम जन चिंतित है | इसी कड़ी में कनीना में ककराला रोड स्थित किसानों के 7 ट्यूबवेलों से अज्ञात चोर बिजली की केवल तथा 72 फवारा नोजल चोरी कर ले गए | इस संदर्भ में वार्ड नंबर 4 निवासी किसान सुमेर सिंह ने कनीना सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह खेती बाड़ी का कार्य करता है तथा उसका ट्यूबवेल रेलवे क्रॉसिंग फाटक के पार ककराला रोड पर स्थित है | फसल की सिंचाई के लिए उसने खेत में फवारे लगाए हुए थे | सुबह करीब 8 बजे खेत में जाकर देखा तो 10 फवारा नोजल गायब मिले | पूछताछ करने पर पड़ोस के किसान सुरेंद्र सिंह के 10 फवारा, वेद प्रकाश के 10, वीरेंद्र के 10 फवारे तथा 40 फुट बिजली कि केबल, राजेंद्र के 10 फवारे, हेमराज के 11 फवारे, सुभाष के 11 फवारे गायब मिले | जो काफी तफ्तीश करने के बाद भी नहीं मिले | पुलिस ने किसानों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|