मकान का ताला तोडकर अज्ञात चोरों ने 65 हजार की नकदी सहित मोबाईल व जेवरात चुराए
खेडी तलवाना से गुरूग्राम समारोह में हिस्सा लेने गया था परिवार
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सर्दी का मौसम शुरू होने से पूर्व बढती चोरी की घटनाओं से आम आदमी सहमा हुआ है। जिसे लेकर माना जा रहा है कि चोरों में पुलिस प्रशासन का भय नहीं रहा है। इसी कडी में कनीना खंड के गांव खेडी तलवाना में एक मकान का ताला तोडकर अज्ञात चोरों ने मोबाईल फोन एवं 65 हजार रूपये की नकदी सहित जेवरात चोरी कर लिया। खेडी तलवाना का परिवार गुरूग्राम में आयोजित सामाजिक समारोह में हिस्सा लेने गया था,पीछे से चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। इस बारे में सुबेसिंह ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह 18 अक्टूबर को सुबह करीग 11 बजे गुरूग्राम में एक कुआंपूजन समारोह में हिस्सा लेने गया था। 19 अक्टूबर को सुबह आकर देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर जांच की तो कपडे बिखरे पडे थे। अलमारी व संदूक का सामान अस्त-व्यस्त पडा हुआ था। संदूक में रखे 65 हजार रूपये तथा सोने-चांदी के जेवरात गायब थेे। इस घटना की जानकारी उन्होंने 112 नम्बर डायल कर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जांच-पडताल की। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।