कनीना मंडी में आढत की दुकान का ताला तोडकर अज्ञात चोर नकदी, दो लैपटाॅप व बाईक ले उडे

0

पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर चोरों की तलाश में जुटी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। कनीना मंडी स्थित एक आढत की दुकान में दबिश देकर अज्ञात चोरों ने दो हजार रूपये की नकदी सहित दो लैपटाॅप व एक बाइक चोरी कर ली। इस बारे में मंडी निवासी आढती सुभाष चंद ने कनीना शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्होंने कनीना की पुरानी आनाज मंडी में आढत की दुकान कर रखी है। रोजमर्रा की भांति वह 22 फरवरी को भी अपनी दुकान बंद कर दुकान के उपर बने मकान में साया था। 23 फरवरी को सुबह दुकान खोलने के लिए नीचे आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ था, अंदर जाकर देखा तो दोनों अलमारियों का लाॅक टूटा हुआ था, उनमें रखा करीब दो हजार रूपये का कैश व मोबाईल हैंडसेट का सामान गायब था। दुकान में खडी बाइक,उसके कागजात व दो लैपटाॅप भी गायब थे। शिकायत मिलने पर मौके पर पुलिस टीम व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पंहुचे। जिन्होंने डंप उठाने के साथ-साथ गहनता से जांच की। उठाए गए डंप के माध्यम से पुलिस चोरों तक पंहुचने की जुगत में है।
ईधर थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मंडी में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज व डंप के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *