यूनिवर्सल फाउंडेशन एकेडमी के उद्घाटन समारोह का आयोजन

City24news/संजय शर्मा
पलवल। हथीन स्थित यूनिवर्सल फाउंडेशन एकेडमी के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक चौधरी इसराइल खान एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लुकमान रमीज और साथ में मास्टर शकील अहमद एवं मास्टर हसन मोहम्मद मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक चौधरी इसराइल खान कहा कि यूनिवर्सल फाउंडेशन अकादमी के खुलने से यहां के हजारों छात्रों के भविष्य का रास्ता तय होगा। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लुकमान रमीज ने कहा कि यूनिवर्सल फाउंडेशन अकादमी यहां के छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।