संयुक्त किसान मोर्चा, हरियाणा

•संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा,पंजाब में पुलिस दमन के खिलाफ 28 मार्च 2025 को सभी जिलों में विरोध कार्यवाही करते हुए प्रदर्शन करेगा और ज्ञापन दिया जाएगा
• प्रदर्शन के माध्यम से गेहूं की फसल पर बोनस की मांग भी की जाएगी ।
-उक्त निर्णय कल शाम को संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की ऑनलाइन मीटिंग में किया गया।
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी । प्रेस बयान जारी करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के नेताओं ने बताया कि
भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के निर्देश पर, पंजाब पुलिस ने जगजीत सिंह दल्लेवाल और श्रवण सिंह पंधेर सहित 350 किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था। पुलिस ने खनौरी और शंभू सीमाओं पर आंदोलनकारी किसानों के तंबू और मंचों को बुलडोजर से गिरा दिया था और ट्रैक्टर ट्रेलरों, ट्रॉलियों और अन्य उपकरणों को जबरदस्ती हटा दिया था।
3 और 4 मार्च 2025 को पूरे पंजाब में इसी तरह का दमन किया गया था और 800 से अधिक एसकेएम कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया और यहां तक कि जेल भी भेजा गया ताकि 5 मार्च से चंडीगढ़ में एसकेएम द्वारा घोषित प्रदर्शन और सप्ताह भर के धरने को विफल किया जा सके। पुलिस दमन की ऐसी श्रृंखला का दृढ़ संदेश यह है कि आप के नेतृत्व वाली राज्य सरकार किसानों के जीवन और आजीविका में तबाही लाने वाली कॉरपोरेट नीतियों के खिलाफ विरोध करने के अधिकार का बलपूर्वक उल्लंघन कर रही है
खनौरी और शम्भू की पंजाब की सीमाएं आंदोलनकारी किसानों द्वारा नहीं बल्कि केंद्र सरकार के आदेश पर हरियाणा के पुलिस और प्रशासन द्वारा बंद की गई थीं।
एसकेएम ने आरोप लगाया कि आप के नेतृत्व वाली राज्य सरकार कॉरपोरेट ताकतों के आगे झुक रही है और कॉरपोरेट समर्थक केंद्र सरकार के दबाव में आ रही है।
। पुलिस दमन के खिलाफ 28 मार्च को पूरे देश में जिला मजिस्ट्रेट कार्यालयों के सामने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा ने मीटिंग में चर्चा करते हुए कहा कि गेहूं पर बोनस की घोषणा की है। हरियाणा सरकार को भी गेहूं पर बोनस की घोषणा करनी चाहिए । इस मुद्दे पर भी 28 मार्च को ज्ञापन दिया जाएगा ।।
मीटिंग में इंद्रजीत सिंह,बलबीर सिंह, रतन मान, रणबीर मलिक, जोगेंद्र नैन, सुरेश कोथ,जिया लाल ,जयकर्ण मांडोठी, बलराज , तेजिन्द्र सिंह रतिया, कंवरजीत सिंह,आजाद सिंह मिरान,बाबा गुरदीप, सुखविंदर,मास्टर सतीश,तिलक राज,करनैल सिंह,सुमित दलाल, प्रेम सिंह गहलावत,आदि शामिल हुए।