केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह होगें यदुवंशी के सिल्वर जुबली समारोह के मुख्य अतिथि

0

-14 जनवरी को सोहली में आयोजित होने वाले विशाल समारोह की तैयारियां जारी
-पूर्व विधायक एवं संस्था के चेयरमैन राव बहादुर सिंह के संयोजन में होगा समारोह
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से क्षेत्र के विकास में निरंतर योगदान देने वाले राव बहादुर सिंह के संयोजन में आगामी 14 जनवरी को मकर सक्रांति पर्व पर सोहली में आयोजित होने वाले यदुवंशी शिक्षण संस्था के सिल्वर जुबली समारोह में केंद्रीय मंत्री राव बहादुर सिंह मुख्य अतिथि होगें तथा अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह होगें। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह, नांगल चौधरी की विधायक मंजू चौधरी, सूरजगढ़ के विधायक श्रवण कुमार होगें। राव बहादुर सिंह ने बताया कि उनका रामपुरा हाउस से वर्षों पुराना आत्मीय रिश्ता रहा है। 1988 में उन्होंने अपने पैतृक गांव सोहली, राजस्थान में धर्मशाला का निर्माण करवाया था। इस धर्मशाला का शिलान्यास हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री राव विरेन्द्र सिंह द्वारा करवाया गया था, जो राव बहादुर सिंह की समाज में प्रतिष्ठा और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की निशानी है। इस समारोह को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। राव बहादुर सिंह की ओर से गांव-गांव बुजुर्गों का सम्मान किया जा रहा है वहीं समारोह का न्योता दिया जा रहा है। शनिवार को उन्होंने 27 गावों का दौरा कर निमंत्रण दिया।
सामाजिक क्षेत्र में योगदान
राव बहादुर सिंह ने सामाजिक जीवन में अनेकों कार्य किए जो प्रेरणादायी माने जा रहे हैं। वर्ष 2002 में यादव महासभा महेंद्रगढ़ की स्थापना में योगदान दिया। जो आज भी सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भूमिका निभा रही है। यदुवंशी शिक्षा निकेतन का 32वां स्थापना दिवस समारोह न केवल एक शैक्षणिक आयोजन होगा, बल्कि यह सामाजिक चेतना, शिक्षा और एकता का भी संदेश देगा।
अपार जनसमूह बनेगा गवाह
मकर सक्रांति पर्व पर यदुवंशी शिक्षण संस्थान सोहली में आगामी 13 व 14 जनवरी को आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय समारोह में अपार जनसमूह समारोह का गवाह बनेगा।
संस्था के चेयरमैन एवं नांगल चैधरी के पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह की ओर से पैतृक गांव सोहली, राजस्थान में 13 जनवरी को अपनी माता श्रीमती लोढी देवी का 100वां जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं। सुबह साढ़े 9 बजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच लोढ़ी देवी द्वारा अपने सुपुत्र राव ओमप्रकाश सिंह व राव बहादुर के उपस्थिति में केक काटा जाएगा। इस समारोह में सरीक होने वाले नागरिकों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई है।
मकर संक्रांति पर्व पर होगा मुख्य समारोह
उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर यदुवंशी शिक्षा संस्थान का 32वां स्थापना दिवस ‘सिल्वर जुबली’ के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें यदुवंशी की विभिन्न शाखाओं से आए विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे वहीं पुरस्कार वितरित किए जाएगें। उन्होंने बताया कि इस समारोह में हरियाणा व राजस्थान से हजारों नागरिकों के पहुंचने की संभावना है। पंडाल के लिए 75 बीघा तथा वाहन पार्किंग 75 बीघा जमीन को रिजर्व किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *