सेवा पखवाड़े में केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया सफाई कर्मचारियों को सम्मानित

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र के जन्मदिवस से महात्मा गांधी के जन्मदिवस के बीच चल रहे सेवा पखवाड़े के उपलक्ष्य में मार्केट कमेटी फरीदाबाद के कार्यालय प्रांगण में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित तथा मंडी में काम करने वाले मजदूरों, पल्लेदारों, किसानों तथा व्यापारियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया । मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंदीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर शामिल हुए तथा एनआईटी-86 के विधायक सतीश फागना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय विधायक सतीश फागना तथा जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी विनय यादव द्वारा केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया । केंद्रीय मंत्री द्वारा सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया तथा मंडी में काम करने वाले लोगों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ भी किया गया । कार्यक्रम में कार्यक्रम में उपस्थित मंडी के किसानों, व्यापारियों एवं मजदूरों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंत्योदय उत्थान तथा उनके देश को समर्पित सेवाभाव के संकल्प को नमन करते हुए पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें हर जगह लोगों की सेवा के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। मंडी में इस प्रकार का कार्यक्रम उसी की एक कड़ी हैं । हम सबको साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहना है और साफ सफाई हम सब की सामुहिक जिम्मेदारी है तथा सफाई करने वाले स्वच्छता मित्रों के स्वास्थ्य की देखभाल करना हमारा नैतिक दायित्व है, उन्होंने स्वास्थ्य कैंप में जांच करने वाले डाक्टरों का भी धन्यावाद करते हुए सेवा पखवाड़े में आगे आने वाले सभी गैर सरकारी संगठनों, नागरिकों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर पर एनआईटी-86 के विधायक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का एनआईटी-86 विधानसभा के प्रति विशेष लगाव है, डबुआ मंडी में उनके प्रयासों से मंडी के विकास कार्यों हेतु छह करोड़ की राशि मंजूर हुई तथा दो कवर शैड मंजूर हुए जिससे मंडी का काया कल्प किया जाएगा, उन्होंने साफ सफाई में मंडी व्यापारियों की जागरूकता को उल्लेखित किया तथा बताया कि प्रधानमंत्री तथा माननीय मंत्री जी द्वारा सफाई की महता के बारे अनेकों बार हम सब को जागरूक किया है। सफाई में सबसे पहली जिम्मेदारी स्वयं से आती है और इस प्रकार मंडी तथा शहर को स्वच्छ रखने में आमजन का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने स्वच्छता कैंप में जांच करने वाले डॉक्टरों का धन्यवाद करते हुए मंडी के आढ़तियों को एक डस्टबीन एक झाडू रखने की भी अपील भी की । कार्यक्रम में मौजूद मंडी व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री के तीन महीने में दूसरी बार आगमन पर उन्हें ‘एशिया के मैनचेस्टर’ फरीदाबाद एवं बृजभूमि के विकास महानायक की संज्ञा दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *