रमजान के महीने में सभी क्षेत्रों में निर्बाध रूप से पेयजल, बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो: उपायुक्त

0

– उपायुक्त ने जिला जल एवं सीवरेज मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिए
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में रोजादारों की सुविधा के मद्देनजर जिला के सभी गांवों, कस्बों व वार्डों निर्बाध रूप से पेयजल व बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। सभी संबंधित विभाग इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध करें। 

 उपायुक्त ने शुक्रवार को जिला जल एवं सीवरेज मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में सभी घरों तक बेहतर पानी आपूर्ति के लिए अवैध कनेक्शन को हटाने के लिए जरूरी कार्यवाही की जाए। अवैध पानी के कनेक्शनों के खिलाफ अभियान चलाया जाए और इसके लिए इंफोर्समेंट ब्यूरो द्वारा जरूरी कार्यवाही की जाए। जो व्यक्ति बार-बार पेयजल आपूर्ति की पाइपों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। जिला के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में जलापूर्ति की उपलब्धता जरूर सुनिश्चित हो। अगर किसी स्कूल में पानी की समस्या है तो उसका समाधान किया जाए। आगामी गर्मी के मौसम में भी बिजली-पानी की आपूर्ति का पूरा ध्यान रखा जाए। जहां पर पेयजल आपूर्ति किसी कारण बाधित होती है तो ऐसे स्थानों पर टैंकर से पानी पहुंचाया जाए, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। उपायुक्त ने जिला में बैठक में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पेयजल आपूर्ति के संबंध में रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, उनका कार्य भी जल्द पूरा करवाया जाए। जिला जल एवं सीवरेज मिशन का उद्देश्य जिले में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल आपूर्ति सुनिश्चित करना, सीवरेज प्रणाली को दुरुस्त करना और जल निकासी से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना है। 

 उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की आम जनता से अपील है कि वे जल और सीवरेज से जुड़ी समस्याओं की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें और जल संरक्षण एवं स्वच्छता बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। पानी के अवैध कनैक्शन न चलाएं तथा जरूरत अनुसार ही पानी का उपयोग करें। जिला नूंह के सभी गांवों में जल संरक्षण के संबंध में आईईसी गतिविधियां प्रभावी ढंग से संचालित की जाए। उपायुक्त ने जल प्रबंधन, सीवरेज नेटवर्क के विस्तार, गंदे पानी के उचित निस्तारण, जल शुद्धिकरण और पर्यावरणीय प्रभावों के तहत की जाने वाले कार्यवाही के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए अगर कहीं पर बिजली के कनैक् शन की आवश्यता है तो संबंधित विभाग आपसी तालमेल से यह कार्यवाही समयबद्ध कर लें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसीयूटी अनिरुद्ध यादव, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, एसडीएम पुन्हाना कंवर आदित्य सिंह, एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed