उन्हाणी स्कूल बस हादसा
बस चालक के साथ शराब पीने वाले 5 व्यक्तियों में से पुलिस ने दो किया गिरफ्तार
एसडीजेएम कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| दादरी मार्ग पर उन्हानी के पास बृहस्पतिवार को घटित सड़क हादसे में संलिप्त शराब पीने के दो ओर आरोपियों निट्टू उर्फ हरीश और संदीप वासी सेहलंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन्हे रविवार को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जीएल स्कूल के बस चालक ने शराब का नशा किया हुआ था जिसके चलते हादसा घटित हुआ। जिसमें 6 विद्यार्थियों की दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी बस चालक धर्मेंद्र, स्कूल शिक्षा समिति के चेयरमैन होशियार सिंह तथा प्रिंसीपल दीप्ती राव 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपयिों से स्कूल रिकार्ड,बसों का रिकार्ड,काॅल डिटेल आदि को बरामद करने की दिशा में कार्य कर रही है। इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि आरोपी बस चालक ने सेहलंग में बस में अपने 4-5 साथियों के साथ बैठकर शराब पी थी। इतना ही नहीं वे उस बस में सवार होकर खेडी तक भी आए थे ओर वहां भी शराब पी थी। जिनमें से निट्टू उर्फ हरीश और संदीप वासी सेहलंग पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं। अन्य आरोपियों को पुलिस कब तक गिरफृतार करती है परिजन इस पहलु पर टकटकी लगाए बेठे हैं।