विज्ञान प्रदर्शनी में उन्हाणी महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्रथम स्थान
City24news@ सुनील दीक्षित
कनीना। राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हानी की छात्राएं साक्षी और हितेशी ने द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बृहस्पतिवार को महाविद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें सम्मानित किया गया। ये प्रदर्शनी राजकीय महाविद्यालय नारनौल में आयोजित की गई थी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विक्रम सिंह ने बताया कि दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में, भौतिकी विज्ञान के मॉडल सडक़ दुर्घटनाओं में मानवीय गलतियां और समाधान, को सर्वश्रेष्ठ मॉडल चुना गया। प्रदर्शनी में महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी जिले विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागी शामिल थे। मॉडल छात्राओं की सृजनात्मक एवं वैज्ञानिक प्रज्ञा को प्रदर्शित करने के कारण अपने आप में अनूठा हविशेष रहा। मानव जीवन में इस माॉडल की उपयोगिता को सिद्ध करते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में सडक़ हादसों के कारण सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं, जिसका मुख्य कारण चालक द्वारा शराब का सेवन करना व नींद आ जाना रहता है। इस मॉडल में तैयार चश्मा पहनकर गाड़ी चलाने से चालक की आंखे बंद होंगी उसी वक्त तेज सायरन की आवाज होगी ,जिससे चालक सचेत हो जायेगा। दूसरा फायदा यह है कि चालक के मुंह से शराब की गंद आने पर भी सायरन बजेगा। प्राचार्य डॉ.विक्रम सिंह ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रचनात्मक एवं प्रयोगात्मक मंच प्रदान करना है। जहां वे मॉडलों के माध्यम से वैज्ञानिक विधियों का बारिकी से परीक्षण कर सकें।
शिक्षक समेश चंद ने कहा कि विज्ञान प्रदशनी छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करती है।