उद्यमिता पखवाड़ा के चलते उन्हाणी महाविद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन

-प्रथम स्थान पर रहने वाली छात्राओं को किया सम्मानित
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | उद्यमिता पखवाड़े के अवसर पर बुधवार को राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हाणी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता का विधिवत रूप से संचालन हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं में उद्यमिता की भावना पैदा कर उनके नवाचार एवं कौशल को प्रोत्साहित करना था। उन्होंने कहा कि उद्यमिता केवल आजीविका का साधन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रभावी माध्यम है। आज के प्रतिस्पर्धी युग में उद्यमिता युवाओं के कैरियर विकास के लिए सबसे सशक्त हथियार है। यह न केवल स्वयं को रोजगार देने का अवसर प्रदान करती है, बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार सृजन करने में सक्षम बनाती है। महाविद्यालय परिसर में आयोजित स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिंग और भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में छात्राओं ने उद्यमिता और आत्मनिर्भर भारत से जुड़े प्रभावशाली नारे प्रस्तुत किए। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मेक इन इंडिया और स्टार्टअप जैसे विषयों को आकर्षक रंगों और डिजाइनों के माध्यम से उकेरा गया।
भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने उद्यमिता के महत्व, भारत के भविष्य में उसकी भूमिका और युवाओं की जिम्मेदारी पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन निर्णायक मंडल में शामिल डॉ. सीमा, डॉ. कविता और श्रीमती सुषमा ने किया। प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाली छात्राओं को पारितोषिक वितरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित थी।
कनीना-आत्मनिर्भर भारत निर्माण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली छात्राओं को सम्मानित करते प्राचार्य व अन्य।