उज्जवल दृष्टि योजना के अंतर्गत कनीना अस्पताल में जरूरतमंद नागरिकों को चश्में वितरित किए

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | उप नागरिक अस्पताल कनीना में शुक्रवार को वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ रेनू वर्मा की अध्यक्षता में उज्ज्वल दृष्टि अभियान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आमजन को प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग के बेहतर आखों के विजन को बताया गया। उज्ज्वल दृष्टि अभियान के बारे में जानकारी देकर 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की आंखों की जाँच की गई। नेत्र विशेषज्ञ एओ राजेश कुमार ने बताया कि जिन नागरिकों की आखें कमजोर मिली हैं उन्हें सरकार की योजना के मुताबिक फ्री चश्में वितरित किए गए। पहले दिन करीब 50 नागरिकों ने अपनी पंजीकरण कराया। शिविर में आशा वर्कर, एएनएम व अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे।
कनीना-कनीना में नेत्र जांच करने के बाद चश्में वितरित करती अस्पताल की मुखिया रेनु वर्मा व अन्य।