स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एलडीएम कार्यालय कैनरा बैंक नूंह ने लगाया स्वच्छोत्सव कैंप।

City24news/सुनील दीक्षित
नूंह | “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत एलडीएम कार्यालय कैनरा बैंक नूंह द्वारा आज अनाज मंडी नूंह के गेट के सामने स्वच्छोत्सव कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सफाई कार्य करते हुए घास, पन्नी और प्लास्टिक का कचरा हटाया गया।
कैंप में एलडीएम सागर फल्दु, हरशरण मीना, विक्रम सिंह नूंह, कमल आर. सेठी, डायरेक्टर रोहित मिधा सहित अन्य साथियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और सफाई के महत्व पर जागरूकता भी फैलाई।
एलडीएम कार्यालय की ओर से यह संदेश दिया गया कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज की नींव है और हर व्यक्ति को अपने आस-पास की साफ-सफाई बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए।