राहवीर योजना के तहत मददगारों को किया जाएगा सम्मानित
-सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर जागरूकता सेमिनार आयोजित
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला सड़क सुरक्षा कमेटी नूंह के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अखिल पिलानी के कुशल मार्गदर्शन में जिला रेड क्रॉस सोसायटी तथा ट्रैफिक पुलिस नूंह द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत रेड क्रॉस भवन, नूंह में “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार का आयोजन जिला रेड क्रॉस सोसायटी नूंह के सचिव तथा ट्रैफिक पुलिस नूंह के एसएचओ सुखबीर सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस नूंह के जिला समन्वयक बाबूलाल, उप निरीक्षक, ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने से ही सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार नागरिकों को राहवीर योजना के तहत सम्मानित किया जाता है।
जिला रेड क्रॉस सोसायटी नूंह के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश सिंह मलिक ने बताया कि इस सेमिनार में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग 100 युवाओं ने भाग लिया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सड़क पर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। निर्धारित लेन एवं गति सीमा का पालन करें, नाबालिगों को वाहन न चलाने दें तथा धुंध के मौसम में विशेष सतर्कता बरतें, ताकि अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आना प्रत्येक नागरिक का नैतिक एवं सामाजिक दायित्व है। इस दौरान प्रतिभागियों को जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर (CPR) का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई तथा युवाओं से अपने परिवार एवं समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया।
सेमिनार के सफल आयोजन में रेड क्रॉस सोसायटी नूंह के लिपिक नरेश कुमार, नितिन वर्मा सहित अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
