“No नशा Nation” अभियान के तहत 100 कुंडीय हवन यज्ञ एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आर्य युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी सूरी और डीएवी प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वाधान में 100 कुंडीय हवन यज्ञ और ‘No नशा Nation’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के तत्वाधान में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल नूँह द्वारा गाँव उजीना में कराया गया। यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य राजेश शास्त्री द्वारा हवन प्रातः 11:00 बजे शुरू कराया गया, जिसके मंत्रोच्चारण ने सारे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। इस आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण,छात्र, अभिभावकगण , गाँव उजीना की सरपंच ममता बाई, मुनेश फौजी, राजेश शास्त्री गाँव के गणमान्य लोगों व सामान्यजन आदि ने बढ़ चढ़कर व पूरे उत्साह से भाग लिया। आचार्य राजेश ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है हम सब को अपने घर से शुरुआत करनी होगी। इसमें बहुत घर बर्बाद हो गए है।

प्रधानाचार्य बलवंत बिश्नोई ने कहा कि आज नशा पूरे समाज ,पूरे राष्ट्र को खोखला करता जा रहा है, साथ ही हमारे राष्ट्र की युवा शक्ति इस नशे की लत में पड़कर अपने भविष्य को खराब कर रही है। नशा मनुष्य को शारीरिक, मानसिक व सभी तरह से कमजोर बनाता है। अतः युवाओं को मादक द्रव्यों के सेवन से बचाने, उनके उपचार करने , उनमें सकारात्मक सोच को विकसित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजित होना जरूरी है ताकि हम देश के भविष्य को अंधकार में डूबने से बचा सके ।इस अवसर पर गाँव की सरपंच ने कहा कि नशा न केवल नशा करने वाले को ही नुकसान पहुँचाता है अपितु पूरे परिवार ,पूरे समाज, पूरे राष्ट्र को नुकसान पहुंचाता है। अतः नशे को मूल रूप से नष्ट कर देना चाहिए। उन्होंने अपने गाँव से नशे की आदत को सदा के लिए दूर करने का वादा किया और ऐसे जागरूक कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन करने , उनमें सहयोग देने का भी वादा किया । सरपंच ने पूरे गाँव को नशा मुक्त होने की शपथ भी दिलवाई ।इस अवसर पर नशा मुक्ति केंद्र की टीम ने भी छात्रों, अभिभावकों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया , उसके बचने के उपाय भी बताए। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक , व जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में गाँव उजीना के गणमान्य लोगों ने व सरपंच साहिबा ने डीएवी संस्था का हृदय से आभार व्यक्त किया व उनके इस पहल की प्रशंसा की व छात्रों को भोजन व प्रसाद भी वितरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *