निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत 135 अध्यापकों को रेमेडियल कार्य योजना का प्रशिक्षण

0

-जो संवेदनशीलता और समर्पण हम अपने बच्चों के लिए रखते हैं, वही भाव विद्यार्थियों के लिए भी होना चाहिए : डॉ. कुसुम मलिक
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | निपुण हरियाणा मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खंड तावडू में प्राथमिक अध्यापकों के लिए दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में कुल 135 अध्यापकों को रेमेडियल कार्य योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जीरो पीरियड के माध्यम से प्रत्येक विद्यार्थी पर केंद्रित, कॉम्पिटेंसी आधारित हस्तक्षेप को प्रभावी बनाना रहा।

जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर नूंह डॉ. कुसुम मलिक ने प्रशिक्षण के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अध्यापक जीरो पीरियड में निर्धारित योजना के अनुसार बच्चों के साथ गंभीरता से कार्य करें तथा विद्यालयों को सी श्रेणी से बी और बी से ए श्रेणी में लाने के लिए ठोस प्रयास सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ए श्रेणी में शामिल विद्यालय अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता को बनाए रखें।

डॉ. कुसुम मलिक ने कहा कि “जो संवेदनशीलता और समर्पण हम अपने बच्चों के लिए रखते हैं, वही भाव विद्यार्थियों के लिए भी होना चाहिए।”

प्रशिक्षण सत्रों के दौरान लाभ सिंह, ओमप्रकाश, सुनीता, पवन कुमार एवं अजय द्वारा अध्यापकों को सेंसस असेसमेंट-2 के आधार पर विद्यार्थियों को सपोर्टेड, रिकॉग्नाइज्ड एवं एक्सीलेंट श्रेणियों में वर्गीकृत करने, उनके लिए स्किल पासबुक तैयार करने तथा समूह आधारित रेमेडियल कार्य करने की विस्तृत रणनीति समझाई गई। प्रशिक्षण के दौरान अध्यापकों ने स्वयं स्किल पासबुक तैयार कर प्रैक्टिकल अभ्यास भी किया।

खंड शिक्षा अधिकारी तावडू डॉ. दीप्ति बोकन ने अध्यापकों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि सभी योजनाबद्ध एवं प्रतिबद्ध तरीके से कार्य करेंगे तो आगामी असेसमेंट में खंड के अधिकांश विद्यालय ए अथवा बी श्रेणी में अवश्य आएंगे।

जिला बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कोऑर्डिनेटर डॉ. कुसुम मलिक ने विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति को योजना की सफलता का मुख्य कारक बताया। उन्होंने कहा कि अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित होने पर ही शब्द पहचान, शब्द एवं वाक्य पठन, ब्लेंडिंग, हिंदी में 45 से 60 शब्द प्रति मिनट प्रभावी पठन, तथा गणित में 99 तक संख्या पहचान, संख्या पैटर्न, एक व दो अंकों के जोड़-घटाव (हासिल एवं बिना हासिल) एवं सिंगल डिजिट गुणा जैसे लक्ष्यों को प्रभावी रूप से प्राप्त किया जा सकता है।

सम्पर्क फाउंडेशन के जिला कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने सम्पर्क दीदी ऐप के उपयोग की जानकारी दी।

इस प्रशिक्षण के सफल आयोजन में खंड के एफएलएन नोडल अधिकारी शिशुपाल, संदीप कुमार, टेक्निकल ऑफिसर पूजा, सीमा, सुनील, प्रदीप एवं पिंकी यादव का सराहनीय सहयोग रहा। गेटी फिरोजपुर झिरका से प्रवक्ता गिरधारी लाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम खंड तावडू में निपुण हरियाणा मिशन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed