राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत आशा
वर्कर ने स्कूली बच्चों को निशुल्क दवा की वितरित
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी | आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत आशा वर्कर ने 1 से 19 साल के सभी स्कूली बच्चों एवं किशोर किशोरियों को क्रिमिनल नियंत्रण दवा निःशुल्क वितरित की।यह जानकारी देते हुए एएनएम प्रमिला व एएनएम आशा ने संयुक्त रूप से बताया कि स्कूली बच्चों को कृमिजन्य से बचने के लिए आशा वर्कर्स ने सुझाव दिए हैं कि खुले में शौच न करें हमेशा शौचालय का प्रयोग करें आसपास सफाई रखें साफ पानी से फल दिवस हमेशा साफ पानी की पिए खाने को ढक कर रखें नाखूनों को हमेशा साफ है छोटे रखें जूते चप्पल बाहर निकलने से पहले पहले वह घर आकर के पैरों को अच्छी तरह से धोएं अपने हाथ साबुन से अच्छी प्रकार से धोएं विशेष कर खाना खाने से पहले व शौच जाने के बाद। आशा वर्कर विद्या देवी ने कृमि संक्रमण से बच्चों और किशोरों व किशोरियों दवा देते हुए समझाया कि कृमि संक्रमण फैलने से कुपोषण और खून की कमी हो जाती है जिसके कारण थकावट रहती है संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पता है इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को स्वस्थ रखने के हेतु यह दवाइयां निशुल्क वितरित की है सभी अभिभावक अपने परिवार के 1 साल से लेकर 19 साल तक के बच्चों को यह दवा जरूर दें।इस कार्यक्रम में शकुंतला नीलम सुनीता, पुष्पा, कमला,मुकेश, पार्वती, प्रमिला, पुष्पा बैटरी मंजू राजपति आदि आशा वर्कर्स में भाग लिया।