एमडीए एक्शन प्लान 2025-26 के तहत अध्ययन–सर्वे, खेल, परामर्श सहायता एवं परियोजना प्रबंधन कार्यों को मिली गति : उपायुक्त अखिल पिलानी

0

खेल अवसंरचना के विकास, खेल उपकरणों की खरीद तथा ‘खेलो मेवात’ जिला स्तरीय टूर्नामेंट के आयोजन हेतु 284.11 लाख रुपये स्वीकृत
– ईको-टूरिज्म एवं ऐतिहासिक स्थलों के लिए डीपीआर तैयार करने हेतु 35 लाख रुपये का प्रावधान
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि जिला नूंह में एमडीए एक्शन प्लान 2025-26 के अंतर्गत अध्ययन एवं सर्वे, खेल गतिविधियां, परामर्श सहायता तथा परियोजना प्रबंधन से जुड़े कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। इन योजनाओं का उद्देश्य जिला स्तर पर योजनाबद्ध विकास, युवाओं को खेलों से जोड़ना तथा प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।

उपायुक्त ने बताया कि अध्ययन एवं सर्वे घटक के तहत मेवात क्षेत्र के विकास की संभावनाओं को चिन्हित करने, विकास योजना तैयार करने तथा ईको-टूरिज्म एवं ऐतिहासिक स्थलों के लिए डीपीआर तैयार करने हेतु 35 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अंतर्गत अधिकारियों के एक्सपोजर विजिट भी कराए जा रहे हैं, ताकि अन्य जिलों की श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों को अपनाया जा सके। इस मद में प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं और परामर्शदाताओं के माध्यम से कार्य प्रगति पर है।

खेल क्षेत्र में युवाओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए खेल अवसंरचना के विकास, खेल उपकरणों की खरीद तथा ‘खेलो मेवात’ जिला स्तरीय टूर्नामेंट के आयोजन हेतु 284.11 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। गांव खेड़ा नूंह में इंडोर स्टेडियम में बॉक्सिंग रिंग व अन्य सुविधाओं की स्थापना का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शाहपुर नांगल व फिरका कामेड़ा में खेल स्टेडियमों के उन्नयन का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त खेलो मेवात टूर्नामेंट का आयोजन भी प्रगति पर है, जिससे जिले के युवाओं को खेल प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा।

परामर्श सहायता के अंतर्गत आकांक्षात्मक जिला कार्यक्रमों की निगरानी एवं क्रियान्वयन के लिए परामर्शदाताओं की नियुक्ति हेतु 40 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। इस मद में अब तक 10.03 लाख रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है।

परियोजना प्रबंधन घटक के तहत एमडीए कार्यालय के सुचारू संचालन, स्टाफ वेतन, अन्य प्रशासनिक व्यय, कार्यालय परिसर में विकास कार्य, रैंप एवं बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए 200 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि इस मद में 128.91 लाख रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है तथा शेष कार्य नियमानुसार आगे बढ़ाए जा रहे हैं।

उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि एमडीए एक्शन प्लान 2025-26 के माध्यम से जिला नूंह में योजनाबद्ध विकास, खेल संस्कृति को बढ़ावा, प्रशासनिक क्षमता में वृद्धि तथा बेहतर परियोजना प्रबंधन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं, ताकि योजनाओं का वास्तविक लाभ आमजन तक पहुंच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *