नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जन-जन के साथ: पंकज पूजन रामपाल


–यमुना तटीय क्षेत्रों का दौरा कर पंकज पूजन रामपाल ने जाना जन-जीवन का हाल
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जन-जन के साथ है और यह सुनिश्चित कर रही है कि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति अपने आप को अकेला न समझे। आपदा प्रबंधन को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क और तैयार है । आपदा की इस घडी में प्रभवित लोगों के चेहरे पर आशा और राहत लौटाना नायब सैनी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं। प्रशासनिक अमला और आपदा प्रबंधन टीमें पूरी तरह अलर्ट पर हैं । यमुना के तटीय क्षेत्रों में संभावित जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता के व्यापक प्रबंध किए हैं और नीची कॉलोनियों और गांवों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की व्यवस्था भी की गई है। आपदा की स्थिति में प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत पहुंचाने के लिए सभी संसाधन तैयार हैं और प्रशासन द्वारा जरूरी सहायता पहुँचाई जा रही है ।
भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बसंतपुर गाँव से लगते यमुना क्षेत्र का दौरा किया और वहां स्थानीय नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याएं और जमीनी हालात की जानकारी ली। इस अवसर पर उनके साथ बसंतपुर मंडल अध्यक्ष गौरव चौधरी, मंडल महामंत्री विवेक मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष नाहर सिंह अवाना, हरे राम दुबे, जितेश अवाना ,मोहित रावत, यतिन्द्र रावत सुमित अवाना, पार्षद प्रतिनिधि शीशपाल अवाना, शुभंकर मिश्रा, विक्की रावत, रोहन अवाना, मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे । श्री रामपाल ने कहा कि केवल प्रशासन ही नहीं, बल्कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के निर्देशानुसार भाजपा संगठन भी आपदा के समय में पूरी सक्रियता और प्रतिबद्धता के साथ मैदान में है। पार्टी कार्यकर्ताओं की टीमें स्थानीय स्तर पर प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर प्रभावित नागरिकों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने में जुटी हैं। जन प्रतिनिधियों ने राहत कैंप लगाए हैं। संकट की इस घड़ी में भाजपा कार्यकर्ता सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता की भावना के साथ आमजन के साथ खड़े हैं तथा हर जरूरतमंद तक राहत पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। अंत में श्री रामपाल ने नागरिकों से अपील की कि वे घबराएं नहीं, किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, अपने परिवार के साथ यमुना के निचले इलाके से ऊपर आ जाये तथा यमुना के आसपास के जलभराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से न जाएं।
