एसडीएम लक्ष्मी नारायण के मार्गदर्शन में फिरोजपुर झिरका शहर, अंबेडकर चौक व बीवां रोड पर चला स्वच्छता अभियान।

– शहर की सफाई में हर नागरिक का सहयोग है जरूरी : लक्ष्मी नारायण।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | एसडीएम लक्ष्मी नारायण के मार्गदर्शन में हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान-2025 के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान फिरोजपुर झिरका शहर, अंबेडकर चौक और बीवां रोड पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर सफाई कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई।
अभियान के दौरान सड़क, नालियों और सार्वजनिक स्थलों पर जमा कचरे की सफाई की गई तथा लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया। एसडीएम ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर की सफाई केवल प्रशासन का काम नहीं है, बल्कि इसमें हर नागरिक का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गंदगी फैलाने से बचें और कूड़ा हमेशा निर्धारित स्थान पर ही डालें।
एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था पर नियमित निगरानी रखी जाए और जहां भी कचरे के ढेर जमा हों, उन्हें तुरंत हटाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि वे अपने आस-पास को साफ-सुथरा रखने में प्रशासन का सहयोग करेंगे।