उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ की टीम ने की अमोनिया गैस रिसाव की मॉक ड्रिल

– घासेड़ा गांव (एनएच-248A) में अमोनिया गैस रिसाव की सूचना पर एनडीआरएफ टीम ने किया त्वरित रेस्क्यू
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे अमोनिया गैस रिसाव की मॉक ड्रिल की। स्मोक ड्रिल में एनडीआरएफ की ओर से लोगों को आपदा के समय प्रबंधन व बचाव के तरीके सिखाए गए।
मॉक ड्रिल के लिए जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि एनएच-248A (सोहना से अलवर मार्ग) पर स्थित गांव घासेड़ा में एक टैंकर, जिसमें अमोनिया गैस भरी हुई थी, से रिसाव हो गया है। इस हादसे में टैंकर का ड्राइवर व खलासी घायल हो गए, साथ ही आसपास के गांवों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही एनडीआरएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सबसे पहले फायर विभाग को बुलाया गया, फिर स्वास्थ्य विभाग की विशेष एम्बुलेंस को आपातकालीन स्थिति में बुलाकर घायल ड्राइवर और खलासी को अस्पताल भेजा गया।
घटना स्थल पर स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया और ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है, यह संदेश दिया गया। साथ ही, एनडीआरएफ टीम द्वारा लोगों को इस प्रकार की आपदा से बचने व सुरक्षित रहने के उपायों के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम अश्वनी कुमार, एनडीआरएफ की निरीक्षक सरोज तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।