वन महोत्सव के अंतर्गत एसडीएम ने बव्वा में पौधारोपण कर ग्रामीणों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0

-ग्राम विकास समिति की ओर से बृहस्पतिवार को आयोजित किया गया समारोह
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना के समीपवर्ती गांव बव्वा में सामाजिक संगठन ग्राम विकास समिति की ओर से बृहस्पतिवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्यातिथि एसडीएम विजय यादव कोसली थे। जिन्होने गांव के स्वर्गाश्रम सहित शामलात जमींन पर त्रिवेणी लगाकर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पेड शुद्ध आॅक्सीजन का भंडार हैं। ग्रामीणों को पौधारोपण कर उनकी देखभाल करनी चाहिए। उप प्रधान राजेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी ओर से हाल में खरपतवार नाशक एवं सफाई अभियान चलाया गया था। जिसके चलते उन्होंने गांव के सार्वजिक स्थानों तथा स्वर्गआश्रम में बेशुमार खडे खरपतवार को साफ किया था। समिति के अध्यक्ष कमल सिंह ने बताया कि बारिश के चलते कच्चे रास्तों एवं अन्य स्थानों पर कांग्रेस घास सहित विभिन्न प्रकार के पौधे उग गए थे जिससे ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो गया। इन पौधों पर जहरीले विषाणु पनप रहे थे जिससे बिमारी पनपने की आशंका उत्पन्न हो रही थी। अनावश्यक खरपतवार पर स्प्रे का छिडकाव कर अंकुश लगा दिया गया। इस मौके पर समिति के सचिव राजीव कुमार, अनिल शर्मा, कृष्ण कुमार, राजेन्द्र सिंह ,मोहन लाल, सुजान सिंह, दयाराम, विक्रम सिंह, गोपीचंद, बिहारी लाल, ईश्वर सिंह, हरिओम, प्रदीप सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
कनीना-बव्वा के स्वार्गआश्रम में पौधारोपण करते एसडीएम विजय यादव व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *