मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लघु सचिवालय में आनलाइन ड्रा निकालकर 65 परिवारों को सौंपे गए सौ-सौ गज के प्लॉट 

0

प्रथम चरण में नूंह खंड के टांई गांव के लोगों को वितरित किए प्लाट। अमित पूनिया 
गरीब लोगों को प्लाट वितरित करने पर जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने जताया मुख्यमंत्री का आभार 

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत नूंह जिले में प्रथम चरण के दौरान नूंह खंड के टाई गांव के लोगों को ऑनलाइन ड्रा निकालकर सौ – सौ गज के प्लाट वितरित किए गए।

नूंह लघु सचिवालय में जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद,सीईओ अमित पुनिया , जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी की मौजूदगी में यह ड्रा निकाला गया।

जिला परिषद के सीईओ अमित कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के प्रथम चरण के दौरान नूंह के गांव टांई को चिन्हित किया गया और गांव के लोगों से आवेदन लिए गए। उन्होंने कहा कि टांई गांव के 65 लोगों ने आवेदन किया, जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम थी। उन्हीं से आवेदन लिए गए हैं।

अमित पूनिया ने बताया कि इस दौरान हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गरीब लोगों को 100 -100 गज के प्लॉट वितरित किए गए हैं और टांई गांव के सभी लोगों को गांव में पंचायत की पूरी जमीन होने पर सभी के लिए ड्रा के माध्यम से 100-100 गज के प्लांट आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि डीटीपीओ द्वारा बीपीएल कालोनी को विकसित करने के लिए पूरी तैयारियां की जा रही है। गरीब लोगों को वहां पर सभी सुविधाएं मिले उसके लिए सरकार का पूरा प्रयास रहेगा।

इस दौरान जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जो कहते हैं वही करते हैं। उनकी करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने कहा कि पहले की सरकारों में 100-100 गज के प्लांट तो दे दिए गए थे, लेकिन उन्हें कब्जा आज तक भी नहीं मिला है। जिससे गरीब लोग आज तक भी कब्जा लेने के लिए भटक रहे हैं।

उन्होंने कहा कि टांई गांव के लोगों को 65 प्लॉट वितरित की गई है और सभी को जल्द से जल्द उनकी रजिस्ट्री कराकर कब्जा सौंप दिया जाएगा।

इतना ही नहीं वहां पर जिला प्रशासन की ओर से सभी सुविधाएं इन लोगों को सरकार द्वारा देने का काम किया जाएगा। इस दौरान टांई गांव के लोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर जिला परिषद की ओर से जाहिद हुसैन, धर्म सिंह सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *