पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिण मंडल, रेवाडी की अध्यक्षता में जिला नूंह में बरामद मादक पदार्थों का किया गया निष्पादन –

0

  44 मादक पदार्थ की मदों में बरामद करीब 248 किलोग्राम मादक पदार्थो का हुआ निष्पादन
– थाना रोजकामेव में दर्ज अभियोग संख्या 11/2025 में बरामद करीब 1210 ग्राम हेरोइन की सबसे बडी मद –
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | शुक्रवार को नाज़नीन भसीन भा0पु0से0 पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिण मंडल रेवाडी की अध्यक्षता एवं राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक नूंह, हरिंदर कुमार उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह कमेटी मेम्बरों की मौजूदगी में जिला नूंह में वर्ष 2023/2025 में बरामद कुल 44 मदों से संबन्धित मादक पदार्थों का सेक्टर 37, गुरुग्राम में स्थित बायोटिक वेस्ट लिमिटेड कंपनी में निष्पादन किया गया । यह निष्पादन कार्य श्रीमान पुलिस महानिदेशक, हरियाणा की अनुमति मिलने उपरांत किया गया है ।

 गौरतलब है कि इन मदों में से वर्ष 2025 थाना रोजका मेव में दर्ज एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग संख्या

11/2025 में बरामद 1210 ग्राम हेरोइन की सबसे बडी मद है । 

निष्पादन की गई 44 मदों में कुल करीब 248 किलोग्राम मादक पदार्थ था । 

निष्पादन के समय नाजनीन भसीन पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण मंडल रेवाडी ने अपनी मौजूदगी में ईलेक्ट्रोनिक कांटा से मदों का वजन चैक कराया व वजन सही होने उपरांत निष्पादन कार्य अपनी निगरानी में कराया । इस दौरान उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह हरिन्द्र कुमार, सहायक उप-निरीक्षक रवि दत्त प्रवाचक पुलिस महानिरीक्षक रेवाड़ी, प्रधान सिपाही रणसिंह, उप-निरीक्षक कृष्णलाल जिला मालखाना मोहर्र नूंह, सिपाही करणपाल व अन्य कर्मचारीगण भी हाजिर रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *