ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में तारा नेत्रालय द्वारा  पुलिस लाइन फरीदाबाद में किया गया नेत्र जांच शिविर का आयोजन

0

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । आज पुलिस लाइन फरीदाबाद में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में तारा नेत्रालय द्वारा निशुल्क नेत्र जांच, चश्मा वितरण व नेत्र उपचार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ रमेश चन्द्र मिश्रा आईपीएस डीजीपी हरियाणा सेवानिवृत बतौर मुख्य अतिथि तथा राजेश दुग्गल संयुक्त पुलिस आयुक्त फरीदाबाद विशिष्ट अतिथि रहे। जिनके द्वारा रिबन काट कर शिविर उदघाटन किया। कार्यक्रम के दौरान गिरीशचन्द शर्मा, प्रोफेसर डॉ एम.पी.सिंह, वीरभान शर्मा, मुकेश वशिष्ठ, कल्पना गोयल (संस्थापक एव अध्यक्ष तारा संस्थान), सुनिल जांगडा, गुरमीत सिंह देओल, रामेशवर तारा नेत्रालय, पुलिस कर्मचारी व उनके परिजन उपस्थित रहे। इस शिविर में 200 के करीब पुलिसकर्मी व उनके परिवार के सदस्यों की निःशुल्क जांच की गई। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ रमेश चन्द्र मिश्रा, आईपीएस पूर्व डीजीपी  ने कहा कि जो दुसरे का हित कर दे उससे बडा कोई धर्म नही है और जो दुसरे की पीडा हर ले उससे बडा कोई कर्म नही है। इस शिविर का उदेश्य आमजन को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है और इस प्रकार ऐसे शिविरो का आयोजन करके धर्म और कर्म दोनों किए जाते है। हमें समाज में सभी को साथ लेकर चलाना चाहिए। आज तारा नेत्रालय द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच और चश्मा वितरण के लिए शिवर लगाया है। यह बहुत ही अच्छी पहल है, खुशहाल समाज के लिए हमें सभी को साथ लेकर चलना होगा। 

संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल ने कहा कि ” ऑख शरीर का अह्म अंग है, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सहयोग से तारा नेत्रालय ने हमारे पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की नेत्र जांच करने के लिए पुलिस लाइन फरीदाबाद सेक्टर-30 में शिविर का आयोजन किया है। यह एक बहुत ही उपयोगी और सामाजिक कार्य है। पुलिस कर्मचारियों ने इस शिविर का फायदा उठाकर अपनी ऑखों की जांच कराई है। जिसके लिए फरीदाबाद उनका धन्यवाद करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed