जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
City24news@सचिन भारद्वाज
होडल| जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान शराब तस्करी पर प्रहार करते हुए अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत दिनांक 20 मार्च 2024 को क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी निरीक्षक उमर मोहम्मद की टीम में तैनात हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सदर पलवल क्षेत्र अंतर्गत गांव दीघोट निवासी युवक को अपने घर के आगे तख़्त के नीचे प्लास्टिक तिरपाल के निचे रखकर शराब बेचते दबोचने में कामयाबी हासिल की। आरोपी से 160.5 बोतल देसी अवैध शराब,135.5 बोतल विभिन्न प्रकार की अंग्रेजी अवैध शराब तथा 90 बोतल बियर कुल 32 पेटी शराब बरामद की।
वहीं दूसरे मामले में क्राइम ब्रांच होडल में तैनात हेड कांस्टेबल सुंदर ने थाना होडल क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी मोड़ होडल से एक आरोपी को 47 पव्वा अवैध देसी शराब मार्का मस्ताना सहित धर दबोचा। इसी प्रकार तीसरे मामले में होडल थाना अंतर्गत चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल मानसिंह ने अंधवा पट्टी होडल से एक आरोपी को 44 पव्वा अवैध देसी शराब मार्का मस्ताना सहित काबू किया। उपरोक्त मामलों में आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।