सेफ सिटी के अंतर्गत दुर्गा शक्ति ने रात्रि में बुजुर्ग महिला व लडके को घर पर सुरक्षित छोड़ा

0

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | सेफ सिटी के अंतर्गत दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई करते हुए दुर्गा शक्ति एन आई टी 3 कि टीम ने रात्रि के समय बुजुर्ग महिला व लडके को  इआरवी से घर तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रात्रि के समय करीब 11:40 बजे इआरवी टीम गस्त पर थी। गस्त के दौरान हार्डवेयर चौक एनआईटी के पास एक बुजुर्ग महिला व एक लडका मिली। महिला ने बताया कि वह गांव डबुआ (एयरफोर्स स्टेशन के पीछे) की रहने वाली है व घर जाने के लिए ऑटो नहीं मिल रहा। ऑटो का इंतजार कर रही है। दुर्गा शक्ति नम्बर-3 की टीम ने बुजुर्ग महिला (60 वर्ष) व लडके को हार्डवेयर चौक से गांव डबुआ (एयरफोर्स स्टेशन के पीछे) गाडी सरकारी से उसके घर छोडा गया। महिला व परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया है।  

पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार रात्रि के समय महिला को कोई साधन/पब्लिक ट्रांसपोर्ट नही मिल पा रहा हो और अकेली असुरक्षित महसूस कर रही है तो वह फरीदाबाद पुलिस द्वारा जारी किए गए कंट्रोल रूम नंबर 9999150000, 0129-2227200, 7290010000 पर संपर्क करके पुलिस की मदद ले सकती है। जिसमें उसके नजदीकी दुर्गा शक्ति, PCR या ERV टीम उस महिला से संपर्क करके उसे सुरक्षित घर तक छोड़ेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed