ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत नूंह पुलिस ने मुंडाका हिंसा का मुख्य आरोपी किया गिरफ्तार ।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा-राजस्थान सीमा पर स्थित मुंडाका बॉर्डर पर 12 अगस्त को हुई हिंसक झड़प के मुख्य आरोपी इसमाईल खान उर्फ इसरा को नूंह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत फिरोजपुर झिरका पुलिस की लगातार चल रही कार्रवाई में यह सातवीं गिरफ्तारी हुई है ।
पुलिस के अनुसार 12 अगस्त को शाम मुंडाका चौक के पास वाहन पार्किंग को लेकर हरियाणा के मुंडाका गांव और राजस्थान के हाजीपुर गांव के युवकों के बीच विवाद शुरू हुआ, जो जल्द ही पथराव, लाठी-डंडों और शीशे की बोतलों की मारपीट में बदल गया । इस हिंसा में 10 लोग घायल हुए थे । शिकायतकर्ता समय सिंह पुत्र दीपचंद ने फिरोजपुर झिरका थाने में हाजीपुर निवासी 26 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था, जबकि 40 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी जांच शुरू की गई । मामलें में पहले ही छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी इसमाईल खान उर्फ इसरा पुत्र अंधू निवासी हाजीपुर थाना नौगांव, जिला अलवर राजस्थान पर आगजनी, गंभीर चोट पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने शनिवार 27 दिसंबर को दबिश देकर उसे मुंडाका बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारी के बाद 28 दिसंबर को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी और निगरानी जारी है। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत सीमा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट पर है।
