मीट फैक्ट्री की सीएसआर फंड के तहत पहल, फिरोजपुर झिरका पुलिस को सौंपी नई गाड़ी, अपराध नियंत्रण में पुलिस को मिला मजबूत सहयोग ‌

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले में अपराध पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन के प्रयासों को मजबूती प्रदान करते हुए, स्थानीय मीट फैक्ट्री संचालकों ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड के माध्यम से एक नई गाड़ी नूंह पुलिस को सौंपी है। यह गाड़ी फिरोजपुर झिरका पुलिस को प्रदान की गई, जो पुलिस और निजी क्षेत्र के बीच बढ़ते तालमेल का प्रतीक है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिला पुलिस लगातार अपराधों को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय है । इसी कड़ी में मीट फैक्ट्री संचालकों का यह सहयोग महत्वपूर्ण साबित होगा, जो पुलिस की गश्ती और जांच प्रक्रियाओं को और प्रभावी बनाएगा। मीट फैक्ट्री के संचालक और मैनेजरों के मुताबिक कि यह पहल समाज सेवा के तहत की गई है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और अपराधी तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी।

इस गाड़ी को सौंपने के कार्यक्रम में प्रमुख मीट फैक्ट्री संचालक जैसे फेयर एक्सपोर्ट मांडीखेडा आलमीन टॉस, अल नवेद यूनाइटेड घाटा शमसाबाद आदि शामिल थे। इस दौरान अब्दुल वसीम,रीसिन अहमद, रशीद, जावेद अब्दुल्ला समेत अन्य ने गाड़ी की चाबी उप-पुलिस अधीक्षक फिरोजपुर झिरका अजायब सिंह को सौंपी। मौके पर फिरोजपुर झिरका सदर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र, सिटी थाना प्रभारी जगबीर सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, यह सहयोग पुलिस के प्रयासों को और बल प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *