“नशा मुक्त भारत पखवाडा” होडल पुलिस नशे के खिलाफ एवं नशे से बचनें हेतु कर रही है जागरुक

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल| थाना प्रभारी मोहमद इलियास ने बताया की  महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के आदेशों एंव श्री ओ०पी० सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पंचकुला के निर्देशों की पालना में तथा एसपी पलवल डॉ अंशु सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में पलवल पुलिस द्वारा दिनांक 12 जून से 26 जून 2024 तक नशा मुक्त भारत पखवाडा अर्न्तगत नशे के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत थाना होडल प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद इलियास की टीम ने गांव भुलवाना में चौक चौराहा एवं घर घर जाकर आमजन,माता-पिता व उनके बच्चो से मिलकर नशे से बचनें हेतु जागरुक किया साथ ही उन्हें नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई

जागरूकता टीम नें बताया नशा के दुष्प्रभाव से व्यक्ति कभी संभल नहीं पाता है। नशा,नाश है जिस एक व्यक्ति के साथ साथ उसका परिवार भी बर्बाद हो जाता है इस से दूर रहे इसको किसी भी इन्जाय इत्यादि के लिए प्रयोग ना करें क्योकि पहले तो व्यक्ति छोटे मोटे नशे करता है फिर धीरे धीरे वह बडे नशे का प्रयोग करनें लग जाता है। फिर व्यक्ति कुछ कार्य करनें के काबिल नही रहता और सिर्फ नशे के बारे में ध्यान रखता है। पहले पहल घर से चोरी इत्यादि करनें लग जाता है फिर वह बाहर छोटे छोटे अपराध को अन्जाम देकर फंस जाता है। धीरे धीरे उस व्यक्ति के साथ साथ उसके परिवार भी बर्बाद हो जाता है। इस संबंध में पुलिस नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके पास किसी प्रकार की नशे सबंधी सूचना है कोई व्यक्ति नशे का प्रयोग करता है या नशे की सप्लाई इत्यादि करता है तो इस बारे पुलिस को 112 नंबर पर सूचित करे। पता व जानकारी बतानें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ताकि युवा पीढी को नशे की दलदल से बचाया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *