उमेर कटारिया ने किया नूंह का नाम रोशन
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | नूंह शहर के वार्ड नंबर 3 में रहने वाले उमेर कटारिया ने अपने मां बाप के साथ साथ नूंह का नाम रोशन किया है। उमेर कटारिया का इण्यिन एयरफोर्स में खेल कोटे से चयन हुआ है जिससे परिवार व आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है।
उमेर कटारिया को शुरू से ही वेटलिफ्टिंग का काफी शौक था। उमेर ने वर्ष 2017 में आबिद हुसैन इंटरनेशनल वेटलिफ्टर से कोचिंग ली तथा उनके छोटे भाई जाकिर हुसैन (हरियाणा पुलिस)और जसवत कोच पलवल से भी वेटलिफ्टिंग के गुर सीखे। वही उमेर के बड़े भाई अकरम कटारिया भी राष्ट्रीय खिलाड़ी हे उनका भी उमेर के लिए बड़ा सहयोग रहा हे। उमेर का
यमुनानगर वेटलिफ्टिंग रेजिडेंसल एकेडमी में मार्च 2023 में सिलेक्शन हुआ और वहा पर योगेश शर्मा वेटलिफ्टिंग कोच के अंडर में प्रैक्टिस करके इंटर कालेज चैंपियन बना उसके बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आल इण्डिया इंटर युनिवर्सिटी मे भाग लिया । यमुनानगर वेटलिफ्टिंग रजिडेंशल अकेडमी में जाने के बाद अच्छी परफॉर्मेंस आई और योगेश कोच की उमेर कटारिया के ऊपर कड़ी मेहनत रंग लाई और इसी हाई परफॉर्मेंस से इण्यिन एयरफोर्स में खेल कोटे से चयन हुआ। वही उमेर कटारिया ने पहला नेशनल उडिसा 2023 और उसके बाद खेलो इण्डिया खेलों में भाग लिया। उमेर कटारिया के पिता याकूब कटारिया व
माता हमसीरा ने अपने लाडले की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।
उमेर कटारिया की इस कामयाबी पर हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की उमेर कटारिया का खेल कोटे से भर्ती होना मेवात वासियों के लिऐ बहुत बड़ी खुशी का विषय हे और वह दिन दूर नहीं जब उमेर कटारिया अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेवात क्षेत्र का नाम रोशन करेगा और जहाँ कहीं भी उमेर कटारिया को खेल क्षेत्र में जरूरत पड़ेगी तो वह हर समय उनके लिये तैयार हैं।