हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उमंग उत्सव
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल | जीजीडीएसडी महाविघालय में बायोलॉजी सोसाइटी के तत्वाधान में होली के उपलक्ष्य में “उमंग 2024 ” बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उत्सव में सभी बी.एस.सी मेडिकल और एम.एस.सी वनस्पति विज्ञान के विधार्थियों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया । इस उत्सव में बहुत सी प्रतियोगिताएं छात्र छात्राओं के लिए आयोजित की गई। जैसे नृत्य प्रतियोगिता, हास्य रस से भरपूर कविता पाठ और “कुछ मीठा कुछ नमकीन हो जाए” स्टॉल्स। विधार्थियों ने बहुत ही स्वादिष्ट नमकीन और मीठे की स्टॉल्स लगाईं और नृत्य व कविता पाठ में बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया । जंतु विज्ञान की विभागाध्यक्षा डॉ.वंदना कालरा और वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्षा डॉ० कांता रानी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यवाहक प्राचार्या डॉ० मंजुला बत्रा ने सभी विधार्थियों के उत्साह की जमकर सराहना की और सभी को होली की शुभकामनाएं दी। मंच संचालन डॉ० मनीषा अग्रवाल ने किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति डॉ० अनिता वर्मा व प्रतीभा सिंगला रहे । कार्यक्रम में डॉ० रेनू , डॉ० मीना , डॉ० अंजू, डॉ० वनिता, डॉ० पूनम, डॉ० नेहा , डॉ० दीपा, कंचन, पिंकी, नरेश, अंजू भी उपस्थित रहे ।