शराब ठेके से दो युवकों ने बीयर, नकदी व मोबाईल फोन चोरी किया

-मोडी गांव में युवकों ने दिया घटना को अंजाम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव मोडी स्थित शराब की दुकान से बीयर व नकदी चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में सुजान वासी मेघनवास ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह ठेका जोन 21 के गांव मोडी में ठेके पर बतौर इंचार्ज कार्ररत है। बीते रविवार को सुबह करीब 10 बजे जब वह ठेके से कैश लेने आया तो सेलमैन सुभाष वासी बौंदकलां ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे ठेके पर दो युवक आए थे जो बीयर की बोतल व 31 हजार रूपये की नकदी सहित उसका मोबाईल फोन चोरी कर ले गए। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया तो एक युवक ठेके का गेट खोलकर बीयर उठाकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है जबकि दूसरा मोबाईल फोन व गल्ला खोलकर नकदी लेकर जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने सुजान की शिकायत पर मौका मुआयना कर युवकों के विरूध केस दर्ज कर छानबीन शरू कर दी है।